इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस को इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की क्रिकेट कमिटी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. पूर्व प्रधानमंत्री थेरेसा मे की इस्तीफे की सम्मान सूची में स्ट्रॉस और दिग्गज जेफ्री बॉयकॉट को खेल को अपनी सेवाएं देने के लिए नाइटहुड दिया गया.


42 साल स्ट्रॉस ने 2015 से 2018 तक इंग्लैंड क्रिकेट के निदेशक के रूप में कार्य किया था. वह अपनी पत्नी रूथ की देखभाल के लिए पद से पीछे हट गए थे. रूथ का निधन फेफड़े के कैंसर के कारण हुआ.


बीबीसी ने स्ट्रॉस के हवाले से बताया, "ईसीबी इस कठिन साल में समर्थन का एक महत्वपूर्ण स्रोत रहा है. इस नए पर पर वापसी करके मुझे वास्तव में बहुत खुशी हो रही है."


ईसीबी की क्रिकेट कमिटी के चेयरमैन के रूप में स्ट्रॉस इंग्लैंड और वेल्स में सभी स्तरों की निगरानी करेंगे ताकि खेल पेशेवर रूप से जारी रहे.


स्ट्रॉस ने इंग्लैंड के लिए 100 टेस्ट खेले जिसमें उन्होंने 40.91 की औसत से 7,037 रन बनाए. उन्होंने कप्तान के रूप में अपने 50 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड को दो एशेज जीत के साथ-साथ नंबर एक टेस्ट टीम भी बनाया.