Andrew Symonds Died: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर Andrew Symonds की कार एक्सीडेंट में मौत
Andrew Symonds Died: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स का निधन हो गया है. उनकी कार का एक्सीडेंट हुआ है.
Andrew Symonds Died: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स का निधन हो गया है. जानकारी के मुताबिक, साइमंड्स की शनिवार रात टाउन्सविले में कार दुर्घटना में मौत हो गई. पुलिस की माने तो साइमंड्स को बचाने का काफी प्रयास किया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. पुलिस ने ये भी बताया कि साइमंड्स को हादसे में गंभीर चोटें आईं थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साइमंड्स की कार का टाउंसविले के पास एक्सीडेंट हुआ. उनकी कार एलिस रिवर के ब्रिज से निकलकर नीचे गिरी. साइमंड्स खुद ही कार चला रहे थे. स्थानीय इमरजेंसी सर्विसेज ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो सके. अब फॉरेंसिक क्रैश यूनिट उनके एक्सिडेंट की जांच कर रही है.
गौरतलब है कि साइमंड्स का करियर शानदार रहा था. उन्होंने 198 वनडे मैचों में 5088 रन बनाए हैं. इस दौरान साइमंड्स ने 6 शतक और 30 अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने इस फॉर्मेंट में ऑलराउंड परफॉर्म करते हुए 133 विकेट भी लिए हैं. वे 26 टेस्ट मैचों में 1462 रन बनाने के साथ-साथ 24 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. साइमंड्स 14 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं. वे घरेलू मैचों में भी दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं.
बता दें कि साइमंड्स अपने क्रिकेट करियर में अच्छे प्रदर्शन के साथ-साथ विवादों की वजह से भी चर्चा में रहे. साल 2007-08 में साइमंड्स और हरभजन सिंह के बीच हुआ विवाद आज भी याद किया जाता है. इस मामले को मंकीगेट के नाम से जाना जाता है. इस मामले में साइमंड्स ने भज्जी पर आरोप लगाया था कि उन्होंने नस्लीय टिप्पणी की है. यह मामला इतना बढ़ गया था कि सिडनी कोर्ट तक पहुंच गया था. ऑस्ट्रेलिया के तत्कालीन कप्तान रिकी पोंटिंग ने इसको लेकर अंपायर स्टीव बकनर और मार्क बेन्सन से भज्जी की शिकायत कर दी थी.
यह भी पढ़ें : Watch: SRH के इस फील्डर ने पकड़ा रहाणे का ऐसा कैच, बल्लेबाज और दर्शक हो गए हैरान, देखें वीडियो
KKR के खिलाफ फिर दिखा 'जम्मू एक्सप्रेस' का जलवा, अकेले टॉप ऑर्डर को किया ढेर