(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Virat Kohli and Rohit Sharma: ये 5 खिलाड़ी आगे बढ़ाएंगे कोहली-रोहित की विरासत; दिग्गज ने की हैरतअंगेज भविष्यवाणी
Virat Kohli and Rohit Sharma: RCB के पूर्व कोच एंडी फ्लावर ने ऐसे 5 खिलाड़ियों के नाम बताए हैं, जो टीम इंडिया में विराट कोहली और रोहित शर्मा की जगह ले सकते हैं.
Virat Kohli and Rohit Sharma: विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भारत की टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऐतिहासिक जीत के बाद टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. अब जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पूर्व कोच रह चुके एंडी फ्लावर ने ऐसे 5 क्रिकेटरों के नाम लिए हैं जो भारतीय टीम में कोहली और रोहित की विरासत को आगे बढ़ाने का काम कर सकते हैं. इसके लिए उन्होंने शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, रियान पराग और ध्रुव जुरेल का नाम लिया है.
शुभमन गिल और विराट कोहली की तुलना
एंडी फ्लावर ने कहा - मैं एक IPL कोच के तौर पर कहूं तो मैं कुछ चुनिंदा प्लेयर्स पर नजर बनाए रखूंगा. यशस्वी जायसवाल ने टी20 वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं खेला, लेकिन वो बेहतरीन प्लेयर हैं. शुभमन गिल के कद को देखते हुए उनका IPL 2024 सीजन शांत रहा, लेकिन वो बहुत चालाकी से काम लेते हैं. मुझे उनमें विराट कोहली की झलक दिखाई देती है.
3 युवाओं पर नजर
एंडी फ्लावर ने यह भी बताया कि वो अभिषेक शर्मा को बढ़िया करते देखने के इच्छुक हैं. उन्हें ध्रुव जुरेल के अंदर भी टैलेंट दिखा है, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बढ़िया प्रदर्शन करके दिखाया था. जुरेल ने इंग्लैंड के खिलाफ 4 पारियों में एक फिफ्टी समेत 190 रन बनाए थे और साथ ही बढ़िया कीपिंग भी की थी. फ्लावर के अनुसार रियान पराग के पास भी वह प्रतिभा है जो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सफलता पाने के लिए एक प्लेयर को चाहिए होती है.
शुभमन गिल की बात करें तो उन्हें जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी गई है. उनके कप्तानी करियर की शुरुआत एक हार से हुई क्योंकि 5 मैचों की सीरीज के पहले मैच में मेजबान जिम्बाब्वे ने 13 रन से टीम इंडिया को हरा दिया था.
यह भी पढ़ें: