Andy Roberts On WTC Final: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद भारतीय टीम पर काफी सवाल उठे. बहरहाल, अब वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज एंडी रॉबट्स ने भारतीय टीम पर जमकर भड़ास निकाली. दरअसल, एंडी रॉबट्स ने कहा कि भारत वर्ल्ड क्रिकेट को हल्के में ले रहा है. इस अहंकार का खामियाजा टीम इंडिया भुगत रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि यह भारतीय क्रिकेट को फैसला लेना होगा कि वह टेस्ट फॉर्मेट को तवज्जो देती है या फिर लिमिटेड ओवर फॉर्मेट को...


'अंजिक्य रहाणे ने अच्छी लड़ाई लड़ी, लेकिन...'


इसके अलावा एंडी रॉबट्स ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया के बल्लेबाजों पर बात की. उन्होंने कहा कि मुझे टीम इंडिया के किसी बल्लेबाज ने प्रभावित नहीं किया. उन्होंने कहा कि भारत बल्लेबाजी में अपना दम दिखा सकता था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हालांकि, अंजिक्य रहाणे ने अच्छी लड़ाई लड़ी, लेकिन टीम के बाकी बल्लेबाजों ने निराश किया. वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ने कहा कि शुभमन गिल जब तक खेलते रहते हैं, अच्छे दिखते हैं, लेकिन वह लगातार कैच आउट होकर पवैलियन लौटते रहे हैं, क्योंकि वह लेग स्टंप पर खड़े रहते हैं.


'रवि अश्विन को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखना समझ से परे'


एंडी रॉबट्स ने कहा कि पहली पारी में मिचेल स्टार्क की जिस गेंद पर विराट कोहली आउट हुए, वह अच्छी गेंद थी. उन्होंने कहा कि इस बात में कोई दो राय नहीं है कि टीम इंडिया के पास कई अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन घरेलू सरजमीं के अलावा इन खिलाड़ियों ने निराश किया है. इसके अलावा एंडी रॉबट्स ने भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन पर सवाल उठाए. एंडी रॉबट्स कहते हैं कि रवि अश्विन को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली, भारतीय टीम मैनेजमेंट का यह फैसला समझ से परे है. साथ ही उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि आप अपनी टीम के बेस्ट स्पिनर को कैसे प्लेइंग इलेवन से बाहर रख सकते हैं?


ये भी पढ़ें-


IND vs AUS: जब धोनी ने ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद खिलाड़ियों को जश्न मनाने से किया था मना, पढ़ें क्या था दिलचस्प किस्सा