सौजन्य: AP


कार्डिफ: चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट से बाहर हुई श्रीलंका की टीम के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज का कहना है कि पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में उन्हें गेंदबाजी के दौरान कुछ कैचों को छोड़ना भारी पड़ा. उल्लेखनीय है कि सोमवार को टूर्नामेंट के ग्रुप-बी में खेले गए अंतिम मैच में पाकिस्तान ने श्रीलंका को तीन विकेट से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.



टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने पाकिस्तान के सामने 237 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे पाकिस्तान ने 44.5 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.



मैथ्यूज ने कहा, "गेंदबाजों ने अपना काम किया, लेकिन हमने कुछ कैच छोड़ दिए. हम पाकिस्तान की टीम को 236 रन बनाने से रोक सकते थे. कुछ कैच छोड़ने की गलती टीम पर भारी पड़ी."



मैथ्यूज ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया अंतिम ग्रुप मैच एक सी-सॉ की तरह था, जिसमें स्थितियां ऊपर-नीचे हो रही थीं.



उन्होंने कहा, "यह मैच एक सी-सॉ की तरह था. जीत का श्रेय पाकिस्तान को जाना चाहिए, जिसने दबाव के बावजूद अच्छा प्रदर्शन किया. वे इस जीत के काबिल हैं."