कोलकाता: श्रीलंका के हरफनमौला खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज ने मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव की अगुवाई वाले भारतीय तेज गेंजबाजी आक्रमण को आज शीर्ष स्तरीय करार देते हुये कहा कि बल्लेबाजों को उनके खिलाफ हमेशा चौकन्ना रहना पड़ता है.
मैथ्यूज ने कहा, ‘‘ खासकर पिछले कुछ वर्षों में भारत से कुछ कमाल के तेज गेंदबाज निकले है. ये तीनों (शमी, भुवनेश्वर और उमेश) उच्च कोटि के गेंदबाज हैं. इनसे निपटने के लिये मानसिक रूप मजबूत होने के साथ आपके पास अच्छा कौशल भी होना चाहिये. हम ऐसा कर सकते है. हमारी बल्लेबाजी इकाई अच्छी है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘ये तीनों काफी कुशल गेंदबाज हैं. वे हमेशा हमला करते रहते हैं, इनके खिलाफ आप चैन की सांस नहीं ले सकते. अगर आप देखेंगे तो उन्होंने काफी कम कमजोर गेंद डाली हैं.’’
मैथ्यूज (52) और लाहिरू थिरिमाने (51) की अर्धशतकीय पारी के दम पर श्रीलंका ने टेस्ट मैच के तीसरे दिन चार विकेट पर 165 रन बना लिये है. इससे पहले भारतीय टीम की पहली पारी में महज 172 रन पर सिमट गयी.
मैथ्यूज और थिरिमाने को उमेश यादव ने पवेलियन की राह दिखायी.