इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी 20 सीरीज में मैथ्यूज को नहीं मिली जगह, चांदीमल बने कप्तान
एशिया कप के पहले राउंड से बाहर होने के बाद श्रीलंका को अब अपने घर में इंग्लैंड का सामना करना है.
एशिया कप के पहले राउंड से बाहर होने के बाद श्रीलंका को अब अपने मैदान पर इंग्लैंड का सामना करना है. बुधवार को बोर्ड ने वनडे और टी 20 सीरीज के लिए टीम का एलान कर दिया जिसमें कप्तानी से हटाए गए एंजेलो मैथ्यूज को जगह नहीं दी गई है.
टीम से बाहर होने के बाद उन्होंने बोर्ड पर खुद को ‘बलि का बकरा’ बनाने का आरोप लगाया था.
31 साल के मैथ्यूज को 10 अक्टूबर से शुरू हो रहे पांच मैचों की वनडे सीरीज और एकमात्र टी20 मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया है. मैथ्यूज को शामिल न करने के पीछे क्रिकेट अधिकारियों ने उनकी फिटनेस को मुख्य कारण बताया है. हालाकि इस मुद्दे पर भी मैथ्यूज बोर्ड के खिलाफ थे और फिटनेस टेस्ट की मांग की थी.
अधिकारियों ने कहा कि मैथ्यूज को टेस्ट टीम में बरकरार रखा गया था.
मैथ्यूज ने इस हफ्ते वनडे और टी20 कप्तान से हटाए जाने के बाद श्रीलंका क्रिकेट को लिखे पत्र में कहा था, ‘‘एशिया कप में बांग्लादेश और अफगानिस्तान के खिलाफ श्रीलंका की टीम के प्रदर्शन के लिए पूरे प्रकरण में मुझे बलि का बकरा बनाया गया है.’’
बोर्ड ने कहा कि उसने मैथ्यूज को कप्तानी से हटने के लिये कहा और दिनेश चांदीमल को इंग्लैंड के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में अगुवायी की जिम्मेदारी सौंपी.
Sri Lanka ODI & Test squad to play against England #SLvENG #SLC #LKA pic.twitter.com/W07n7chTSP
— Sri Lanka Cricket (@OfficialSLC) September 26, 2018
श्रीलंका टीम इस प्रकार है :-
दिनेश चांदीमल(कप्तान), उपुल थरंगा, सदीरा समरविक्रम, निरोशन डिकवेला, धनंजय डि सिल्वा, दासुन शनाका, तिसारा परेरा, अकिला धनंजय, दुष्मंता चामीरा, लसिथ मलिंगा, अमिला अपोंसो, लक्ष्ण संदाकन, नुआन प्रदीप, कासुन रंजीता और कुसाल परेरा.