कप्तानी गंवाने के बाद वनडे टीम से बाहर हुए मैथ्यूज
कप्तानी से हटाने के बाद अब टीम से किया बाहर
एशिया कप के पहले ही दौर से बाहर होने के बाद श्रीलंकाई क्रिकेट में उथल-पुथल का दौर जारी है. एंजेलो मैथ्यूज को कप्तानी से हटाने के बाद अब उन्हें वनडे टीम से भी बाहर कर दिया गया है. श्रीलंका ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टीम के नाम पर चर्चा की जिसमें मैथ्यूज का नाम शामिल नहीं था.
फिटनेस को बताया कारण
श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) की चयन समिति ने मैथ्यूज को बाहर करने के पीछे फिटनेस को कारण बताया है. वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक मैथ्यूज ने तुरंत इस पर प्रतिक्रिया देते हुए चयनकर्ताओं से फिटनेस टेस्ट लेने को कहा है.
इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टीम का नाम अभी सार्वजनिक नहीं किया गया लेकिन टीम को खेल मंत्रालय के पास आखिरी मंजूरी के लिए भेज दिया गया है. बेशक टीम को सार्वजनिक नहीं किया गया लेकिन ऐसी संभावनाएं कम ही हैं कि इसमें कोई बदलाव हो और मैथ्यूज को टीम में शामिल किया जाए.
मैथ्यूज और टीम के कोच चंडिका हाथरूसिंघा के बीच शुक्रवार को बैठक हुई थी जिसमें मैथ्यूज से कप्तानी से हट जाने को कहा था. इसी बैठक में कोच और मैथ्यूज के बीच में उनकी फिटनेस को लेकर भी चर्चा हुई थी.
कप्तानी से हटाने जाने के बाद भी मैथ्यूज ने चयनकर्ताओं के फैसले पर नाराजगी जताई थी और उन्हें एक चिट्ठी भी लिखी थी. इस बार भी मैथ्यूज ने चयनकर्ताओं से फिटनेस टेस्ट लेने को कहा है.
आपको बता दें कि मैथ्युज की जगह एक बार फिर दिनेश चांदीमल को टीम की कमान सौंपी गई है.