Video: मैथ्यूज ने ऐसे लिया टाइम आउट का बदला, शाकिब का विकेट लेकर किया यह इशारा
BAN vs SL: बांग्लादेश-श्रीलंका मैच में शाकिब ने एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट का हवाला देते हुए पवेलियन भेजा था. दूसरी पारी में मैथ्यूज ने खास अंदाज में इसका बदला लिया.
![Video: मैथ्यूज ने ऐसे लिया टाइम आउट का बदला, शाकिब का विकेट लेकर किया यह इशारा Angelo Mathews takes Revenge from Shakib Al Hasan of Time Out BAN vs SL World Cup 2023 Video: मैथ्यूज ने ऐसे लिया टाइम आउट का बदला, शाकिब का विकेट लेकर किया यह इशारा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/07/fa99003adbcf74a9d4835ff02f92137e1699334516771127_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Angelo Mathews Time Out: वर्ल्ड कप 2023 में सोमवार को खेले गए मुकाबले में श्रीलंका के सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने से ज्यादा चर्चे एंजेलो मैथ्यूज के हो रहे हैं. वह जिस अंदाज में आउट हुए और फिर जिस तरह से उन्होंने आउट करने वाले से बाद में बदला लिया, वह सब कुछ मैच के रोमांच से ज्यादा असरदार रहा.
दरअसल, दिल्ली में खेले गए इस मुकाबले में जब श्रीलंका की टीम बल्लेबाजी कर रही थी तो मैथ्यूज नए बल्लेबाज के क्रीज पर आने में लगने वाले तय समय से ज्यादा वक्त लेने के कारण टाइम आउट दे दिए गए थे. बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने इसके लिए अपील की थी, जिसे अंपायर ने सही माना था. इसे लेकर उस वक्त मैथ्यूज की अंपायर से लेकर शाकिब तक से खूब बहस हुई थी. हालांकि उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा था. लेकिन दूसरी पारी में जब उनके सामने शाकिब बल्लेबाजी कर रहे थे तो उन्होंने बदले के इस मौके को हाथ से नहीं जाने दिया.
शाकिब को नहीं बनाने दिया शतक
बांग्लादेश की टीम जब 280 रन का टारगेट चेज़ करने के दौरान 31 ओवर में महज 2 विकेट खोकर 210 रन बना चुकी थी. तब मैथ्यूज ने शाकिब को पवेलियन भेजकर हिसाब चुकता किया. शाकिब पिच पर लंबे समय से डटे हुए थे. वह ताबड़तोड़ अंदाज में 85 रन जड़ चुके थे और शतक की ओर बढ़ रहे थे. यहां 32वां ओवर मैथ्यूज ने लिया और अपनी पहली ही गेंद पर शाकिब को असलंका के हाथों कैच आउट करा दिया. मैथ्यूज ने इसके बाद पवेलियन लौटते शाकिब की ओर देखते हुए टाइम खत्म होने का इशारा किया. इस पल का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
After all the timeout drama yesterday, Shakib got out to Mathews 😬 #SLvsBAN pic.twitter.com/X19sshXgU0
— Deepak Thakran (@indian_stockss) November 7, 2023
हालांकि इस मैच को जीतने में बांग्लादेश को ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी. बांग्ला टीम ने 53 गेंद बाकी रहते ही यह मुकाबला 3 विकेट से जीत लिया. इस नतीजे के बाद जहां श्रीलंका वर्ल्ड कप सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई. वहीं, बांग्लादेश की टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के क्वालिफिकेशन की रेस में आगे हो गई.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)