ICC Men Player Of The Month: श्रीलंका (Sri Lanka) के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) को मई महीने का आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड (ICC Player Of The Month Award) मिला है. वह इस अवार्ड को जीतने वाले पहले श्रीलंकाई खिलाड़ी बन गए हैं.
मई में शानदार रहा एंजेलो मैथ्यूज का प्रदर्शन
श्रीलंका के सीनियर ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने तीन पारियों में 172 की औसत से 344 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 199 रन की दमदार पारी भी खेली. उन्होंने श्रीलंका को सीरीज में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
ICC हर महीने देती है अवार्ड
क्रिकेट में रोमांच का तड़का डालने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट कांसिल ने इस अवॉर्ड की शुरुआत की थी. आईसीसी हर महीने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पुरुष और महिला क्रिकेटरों को यह अवॉर्ड देता है.
ये दो खिलाड़ी भी हुए थे नॉमिनेट
मई महीने के लिए श्रीलंका के तेज गेंदबाज असिता फर्नांडो और बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम भी नॉमिनेट हुए थे. असिता ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए. उन्होंने दो मैचों में 16.62 की बॉलिंग औसत से 13 विकेट हासिल किए. वहीं बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम के लिए यह सीरीज बेहद यादगार रही. वह इस सीरीज में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे.
यह भी पढ़ें-
IND vs SA: दूसरे टी20 में भारत की हार के पांच बड़े कारण, जानिए क्यों डूबी टीम इंडिया की नैया