Watch: फैंस ने कहा फिक्सर, तो मोहम्मद आमिर ने किया कुछ ऐसा; खड़ा हो गया विवाद, वीडियो वायरल
T20 World Cup 2024: मोहम्मद आमिर एक बार फिर विवाद में घिर गए हैं. वीडियो में देखिए कैसे एक फैन ने उनकी स्पॉट फिक्सिंग स्कैंडल की यादें ताजा करवाई हैं.
![Watch: फैंस ने कहा फिक्सर, तो मोहम्मद आमिर ने किया कुछ ऐसा; खड़ा हो गया विवाद, वीडियो वायरल angry mohammad amir shows middle finger creates controversy after fans call him fixer t20 world cup 2024 Watch: फैंस ने कहा फिक्सर, तो मोहम्मद आमिर ने किया कुछ ऐसा; खड़ा हो गया विवाद, वीडियो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/13/3695882828a8e178004eba6308230bc11718292028812975_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
T20 World Cup 2024: बीते मंगलवार पाकिस्तान ने कनाडा को 7 विकेट से हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी पहली जीत दर्ज की थी. यूएसए और फिर भारत के खिलाफ हार झेलने के बाद पाक टीम के लिए यह जीत आत्मविश्वास बढ़ाने वाली रही होगी. मगर इस मैच का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मोहम्मद आमिर एक फैन को मिडिल फिंगर दिखाते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो सामने आते ही विवाद खड़ा हो गया है. यह मामला 2010 में हुए स्पॉट फिक्सिंग स्कैंडल से जुड़ा है और मैदान में फैंस, आमिर को उसी स्कैंडल के कारण चिढ़ाते हुए नजर आए.
नसाउ काउंटी स्टेडियम में पाकिस्तान बनाम कनाडा मैच खत्म होने के बाद मोहम्मद आमिर बाउंड्री लाइन के पास से गुजर रहे थे. तभी पाकिस्तान टीम की जर्सी पहने कुछ लोगों ने फिक्सर! फिक्सर! के नारे लगाने शुरू कर दिए. आमिर ऐसे गुस्से से लाल हुए कि उन्होंने एक नहीं बल्कि 2 बार उस फैन को मिडिल फिंगर दिखाई. बता दें कि कनाडा के खिलाफ मैच में लाजवाब प्रदर्शन के लिए आमिर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने 4 ओवरों में केवल 13 रन देकर 2 अहम विकेट चटकाए थे. रिटायरमेंट से वापस आने के बाद उम्मीद थी कि आमिर विवादों से दूर रहेंगे, लेकिन ऐसी विवादास्पद घटनाएं उन्हें ढूंढ ही लेती हैं.
Muhammed Amir under attack for betraying his country and for criticizing Babar Azam too much without any cause pic.twitter.com/aA3jQh7KrU
— Leo 🎗️ (@larthbroke) June 12, 2024
फैन ने क्यों कहा फैक्सर
फैन इसलिए मोहम्मद आमिर को फिक्सर कहते हुए दिखा क्योंकि यह पाकिस्तानी क्रिकेटर साल 2010 में स्पॉट फिक्सिंग स्कैंडल में दोषी पाया गया था. दोषी पाए जाने के कारण ICC ने मोहम्मद आमिर पर 5 साल का बैन लगा दिया था और उस समय उनकी उम्र मात्र 18 साल थी. 5 साल का बैन पूरा करने के बाद उन्होंने 2015 में पाकिस्तान के डोमेस्टिक क्रिकेट में वापसी की और उसके एक साल बाद पाकिस्तान की नेशनल टीम में भी वापसी की. करीब चार साल पाकिस्तान के लिए खेलने के बाद उन्होंने 2020 में रिटायरमेंट का एलान कर दिया था. मगर 2024 में उन्होंने एक बार फिर वापसी की है.
यह भी पढ़ें:
IND VS CAN: अश्विन का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब अर्शदीप सिंह, कनाडा के खिलाफ मैच में रच सकते हैं इतिहास
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)