Anil Kumble And Sanjay Manjrekar On Jasprit Bumrah: 2024 टी20 वर्ल्ड कप में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं. बुमराह लगातार विकेट तो चटका ही रहे हैं, साथ ही बल्लेबाजों के लिए पहेली भी साबित हो रहे हैं. अभी तक इस वैश्विक टूर्नामेंट में बड़े बड़े बल्लेबाज मिलकर भी बुमराह के खिलाफ सिर्फ चार बाउंड्री ही जड़ सके हैं. इस बीच पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले और दिग्गज खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने इस तेज गेंदबाज को लेकर बड़ा बयान दिया है. 


पूर्व दिग्गज बल्लेबाज संजय मांजरेकर का मानना है कि भारतीय टीम भाग्यशाली है कि उसके पास जसप्रीत बुमराह जैसा तेज गेंदबाज है, जो इंटरनेशनल क्रिकेट में बाकी गेंदबाजों से मीलों आगे है. बुमराह ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप सुपर आठ के पहले मैच में चार ओवर में सात रन देकर तीन विकेट लिए. भारत ने यह मैच 47 रन से जीता. 


संजय मांजरेकर ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर कहा, "कई मैचों में हमने चौके नहीं गंवाये. उनके और बाकी तेज गेंदबाजों के बीच का अंतर देखिये. दुनिया के बाकी शीर्ष गेंदबाजों को देखें तो बुमराह और उनमें काफी अंतर है. भारत भाग्यशाली है कि उसके पास बुमराह जैसा गेंदबाज है."


वहीं भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने कहा, "अपनी गेंदबाजी को वह किस कदर बखूबी समझता है, वह पता चलता है. उसने हर बल्लेबाज के खिलाफ अध्ययन कर रखा है और रणनीति पर सटीक अमल कर रहा है. यह आसानी से नहीं होता है. पूरे टूर्नामेंट में उसने बहुत कम चौके छक्के दिये हैं."


सुपर-8 में बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी टीम इंडिया


टीम इंडिया ने सुपर-8 का अपना पहला मैच जीत लिया है. भारतीय टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच को 47 रनों से जीता. अब सुपर-8 में टीम इंडिया का अगला मैच 22 जून को बांग्लादेश से और 24 जून को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. सुपर-8 में आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी.