Anil Kumble On Ravi Ashwin Retirement: ब्रिस्बेन टेस्ट के बाद रवि अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. रवि अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में रिकॉर्ड 537 विकेट झटके, लेकिन भारत के पूर्व दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले ने रवि अश्विन के रिटायरमेंट पर निराशा जताई है. अनिल कुंबले ने रवि अश्विन के रिटायरमेंट पर कहा कि इस शानदार करियर के लिए रवि अश्विन आपको बधाई. आप भारत के लिए शानदार क्रिकेटर रहे, आपने गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी से अपना योगदान दिया. हम आपको निश्चित तौर पर मिल करेंगे.


'मैं आपके रिटायरमेंट से निराश हूं, क्योंकि...'


अनिल कुंबले आगे कह रहे हैं हम इस बात से वाकिफ हैं कि लगातार प्रतिदिन उम्मीदों पर खरा उतरना आसान नहीं है, लेकिन आप अपने करियर के दौरान लगातार मुश्किल काम को अंजाम देते रहे. आप भारत के लिए मैच विनर रहे. टीम इंडिया को आपकी कमी खलेगी, लेकिन आज मैं आपके रिटायरमेंट से निराश हूं, क्योंकि मैं चाहता था कि आप 619 विकटों से आगे निकले, लेकिन आपके पास अपनी वजहें होंगी. बहरहाल आपको आपकी दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं. मैं आश्वस्त हूं कि आपकी दूसरी पारी भी शानदार रहेगी, जैसी पहली रही.


अब सोशल मीडिया पर अनिल कुंबले का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बताते चलें कि रवि अश्विन ने कुछ साल पहले एक बयान दिया था. उन्होंने अपने बयान में कहा था कि वह जब अपने करियर में 618 टेस्ट विकेटों का आंकड़ा पार कर लेंगे तो फॉर्मेट को अलविदा कह देंगे, क्योंकि वह भारत के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले को ट्रिब्यूट देना चाहते हैं. गौरतलब है कि भारत के लिए टेस्ट फॉर्मेट में अनिल कुंबले के नाम सबसे ज्यादा विकेट दर्ज हैं. अनिल कुंबले ने अपेन टेस्ट करियर में रिकॉर्ड 619 विकेट लिए.


ये भी पढ़ें-


IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया, जानें प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग समेत फुल डिटेल्स


India WTC 2025 Final Scenarios: गाबा टेस्ट ड्रॉ के बाद WTC 2025 फाइनल की रेस में बढ़ीं भारत की मुश्किलें, जानें टीम इंडिया का पूरा समीकरण