Anil Kumble Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी अनिल कुंबले ने अपने करियर के दौरान कई उपलब्धियां हासिल की हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए कई अहम मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन कर जीत दिलाई है. लेकिन कुंबले के लिए पर्थ टेस्ट हमेशा खास रहेगा. उन्होंने साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में करियर के 600 टेस्ट विकेट पूरे किए थे. अहम बात ये है कि वे ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए थे. कुंबले के इस रिकॉर्ड को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड खास अंदाज में याद किया. 


दरअसल 2007-2008 में टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी. यहां उसने चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली. सीरीज का तीसरा मैच पर्थ में 16 जनवरी से खेला गया. इस मुकाबले के दौरान अनिल कुंबले ने अपने करियर के 600 टेस्ट विकेट पूरे किए थे. वे ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज थे. इसीलिए यह ऐतिहासिक रहा. कुंबले ने इस मुकाबले की पहली और दूसरी पारी में 2-2 विकेट लिए थे. उन्होंने संन्यास से पहले कुल 132 टेस्ट मैच खेले और इस दौरान 619 विकेट लिए. उनका टेस्ट फॉर्मेट के एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 14 विकेट लेकर 149 रन देना रहा था. 


गौरतलब है कि पर्थ टेस्ट में भारत ने 72 रनों से जीत दर्ज की थी. इसमें भारत ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 330 रन बनाए थे. जबकि दूसरी पारी में 294 रन बनाए थे. पहली पारी में सचिन तेंदुलकर ने 71 रनों की और राहुल द्रविड़ ने 93 रनों की पारी खेली थी. भारतीय टीम के स्कोर के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई खेमा पहली पारी में 212 रन बनाकर ऑल आउट हो गया. जबकि दूसरी पारी में 340 रन बनाए. इस तरह टीम इंडिया ने जीत हासिल की.


 






यह भी पढ़ें : VIDEO: Shubman को देख 'सारा-सारा' चिल्लाने लगे फैंस, देखें गिल ने क्या दिया रिएक्शन