Kumble Ganguly Reunion: एड शूट के दौरान एक साथ मिले अनिल कुंबले और सौरव गांगुली, ट्विटर पर शेयर की फोटो और याद किए पुराने दिन
Anil Kumble and Sourav Ganguly Reunion: भारतीय क्रिकेट टीम के दो पूर्व दिग्गज अनिल कुंबले और सौरव गांगुली एक एड शूट के दौरान एक साथ मिले थे. इस मीटिंग की एक फोटो अनिल कुंबले ने ट्विटर शेयर की है.
Anil Kumble and Sourav Ganguly: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर्स जब भी एक साथ मिलते हैं तो, सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें मिनटों में वारयल हो जाती है. ऐसा ही कुछ अनिल कुंबले और सौरव गांगुली के साथ भी हुआ. भारतीय टीम के ये दोनों दिग्गज एक एड शूट के लिए काफी दिनों के बाद एक-दूसरे से मिले थे.
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज अनिल कुंबले ने अपने ट्विटर के जरिए सौरव गांगुली के साथ अपनी एक पिक्चर शेयर की है. इस पिक्चर के साथ कुंबले ने कैप्शन में लिखा कि मैं अपने प्रिय दोस्त के साथ दोबारा मिला. सौरव गांगुली के साथ मिलने पर हमेशा गर्व का अनुभव होता है.
दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम के ये दोनों महान पूर्व कप्तान एक एड शूट के लिए एक साथ मिले थे. उसी मीटिंग की एक तस्वीर अनिल कुंबले ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. अनिल के इस ट्वीट का जवाब देते हुए सौरव गांगुली ने कहा कि मेरे लिए भी यह गर्व की बात है. एक साथ शूटिंग करके हमने उतना ही अच्छा टाइम बिताया, जितना कि हमने एक साथ खेलकर बिताया है. आप जो भी करें उसके लिए आपको सबसे अच्छी शुभकामनाएं देता हूं.
गांगुली ने कुंबले के लिए दांव पर लगाई थी अपनी कप्तानी
कुंबले और गांगुली की दोस्ती काफी पुरानी है. इन दोनों ने भारतीय क्रिकेट के लिए काफी सालों तक एक साथ क्रिकेट खेला है. भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली 2003 में एक बार चयनकर्ताओं के सामने अनिल कुंबले को टीम में रखने के लिए अपनी कप्तानी दांव पर लगा दी थी. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चयनकर्ता अनिल कुंबले को टीम में नहीं रखना चाहते थे, लेकिन गांगुली ने कहा कि उन्हें किसी भी कीमत पर कुंबले को टीम में रखना ही है.
इस पर चयनकर्ताओं ने कहा कि अगर कुंबले अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए तो गांगुली से उनकी कप्तानी छीन ली जाएगी, लेकिन कुंबले ने ऐसा होने नहीं दिया. कुंबले ने शानदार प्रदर्शन करके चयनकर्ताओं को गलत साबित कर दिया था. कुंबले ने उस साल के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए थे.
अनिल कुंबले ने अपने करियर में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. उन्होंने टेस्ट मैचों में 619 तो वनडे में 337 विकेट अपने नाम किए थे. वहीं, सौरव गांगुली की बात करें तो उन्होंने अपने करियर के दौरान टेस्ट मैचों में 7,212 रन और वनडे में 11,363 रन बनाए थे.