नई दिल्ली: आज के इतिहास को याद करते हुए हम आपको एक ऐसे मैच के बारे में बताने जा रहे हैं जो टेस्ट क्रिकेट के 141 साल पुराने इतिहास में महज़ दो बार हो पाया. टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले ने आज ही के दिन पाकिस्तान के खिलाफ एक पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा किया था. उन्होंने साल 1999 में आज ही के दिन ये कमाल कर भारत को 212 रनों से जीत दिला दी थी.


मैच में क्या हुआ:
इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी और पहली पारी में 252 रन बनाए. भारत के लिए कप्तान मोहम्मद अज़हरूद्दीन ने 67, जबकि ओपनर सदागोपन रमेश ने 60 रनों का योगदान दिया. इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 172 रनों पर सिमट गई. इस पारी में भी कुंबले ने 4 अहम विकेट चटकाए.


भारतीय टीम को 80 रनों की अहम बढ़त मिली और टीम इंडिया ने दूसरी पारी में फिर से सदागोपन रमेश और सौरव गांगुली की पारियों की मदद से 339 रन बना दिए और कुल 419 रनों की बढ़त ले ली.


लेकिन असली कमाल हुआ दूसरी पारी में जब 420 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम को कुंबले ने ऐसे हालात में पहुंचा दिया कि भारतीय टीम मुकाबले को आसानी से जीत गई. पहले विकेट के लिए 101 रनों की साझेदारी के बावजूद पूरी पाकिस्तानी टीम अकेले कुंबले की गेंद पर 207 रनों तक आते-आते ऑल-आउट हो गई.


कुंबले ने चमत्कारी 26.3 ओवर के स्पेल में 9 मेडन ओवरों के साथ 74 रन खर्चते हुए 10 विकेट चटका दिए.


सिर्फ दो गेंदबाज़ कर सके ऐसा:
अब तक टेस्ट इतिहास में सिर्फ 2 बॉलर्स ही टेस्ट की एक इनिंग में सभी 10 विकेट ले पाए हैं। इसमें इंग्लैंड के जिम लेकर और भारत के अनिल कुंबले शामिल हैं. कुंबले के अलावा जिम लेकर ने लगभग 62 साल पहले 26 जुलाई के दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में ऐसा किया था। लेकर ने उस मैच में कुल 19 विकेट झटके थे। जिसमें एक पारी में 10 और एक पारी में 9 विकेट उनके नाम शामिल हुए.


अनिल कुंबले एक लिजेंड्री क्रिकेटर हैं, उन्होंने भारत के लिए 132 टेस्ट मैचों में 619 विकेट चटकाए हैं. वहीं वनडे क्रिकेट में भी उन्होंने 337 विकेट अपने नाम किए हैं.


देखें कुंबले का वो कमाल: