India vs Australia, WTC Final 2023: भारतीय क्रिकेट टीम को जून महीने की शुरुआत में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दूसरे संस्करण का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है. दोनों ही टीमों के बीच में यह मैच इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम के मैनेजर के तौर पर अनिल पटेल को नियुक्त किया है.


अनिल पटेल के बारे में आपको बता दें कि वह गुजरात क्रिकेट संघ के सचिव हैं. इससे पहले भी अनिल पटेल भारतीय टीम के साथ कुछ सीरीज में मैनेजर की भूमिका को अदा कर चुके हैं. इसमें साल 2017, 2018 और 2019 के दौरान उन्होंने इस भूमिका को निभाया था. इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम का एलान बीसीसीआई की तरफ से पहले ही कर दिया गया था.


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्करण के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था. अब टीम इंडिया की नजर इस खिताब को अपने नाम करने पर है, जिसमें उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से होने जा रहा है. कंगारू टीम ने WTC के इस संस्करण की पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर खत्म करते हुए फाइनल में अपनी जगह को बनाया.


रोहित शर्मा की कप्तानी में खिताबी मुकाबला खेलने उतरेगी टीम इंडिया


WTC फाइनल के लिए भारतीय टीम की कप्तानी का जिम्मा रोहित शर्मा संभालेंगे जबकि टीम के उपकप्तान के नाम का एलान नहीं किया गया है. अजिंक्य रहाणे की लंबे समय के बाद टेस्ट टीम में वापसी देखने को मिली है. इस खिताबी मुकाबले में सभी की नजरें चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली के प्रदर्शन पर भी रहने वाली हैं.


यहां पर देखिए WTC 2023 फाइनल के लिए भारतीय टीम:


रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, इशान किशन (विकेटकीपर).


रिजर्व खिलाड़ी – रुतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव.


 


यह भी पढ़ें...


IPL 2023: रिंकू और जयासवाल को फौरन टीम इंडिया में देखना चहाते हैं हरभजन, अर्जुन तेंदुलकर पर कही ये बड़ी बात