पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएंगी बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम की मुख्य कोच अंजु जैन
तीन टी-20 और दो वनडे मैचों की सीरीज के लिए बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम की मुख्य कोच और पूर्व भारतीय खिलाड़ी अंजु जैन पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएंगी.
बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम की मुख्य कोच अंजु जैन आगामी पाकिस्तान दौरे पर तीन टी-20 और दो वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम के साथ नहीं जाएंगी. इस भारतीय कोच की जगह अब टीम के साथ पूर्व दीपू रॉय चौधरी इस दौरे पर जाएंगे.
बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच यह सीरीज 26 अक्टूबर से 5 नवंबर के बीच खेली जाएगी.
मुख्य कोच अंजु जैन के इस दौरे पर नहीं जाने को लेकर टीम के मैनेजर बल्लेबाज जावेद उमर ने कहा, "यह हमारे हाथ में नहीं है. यह (भारत-पाक) राजनयिक मुद्दा है जिसमें हम कुछ नहीं कर सकते हैं"
पूर्व कोच इमदादुल हक चौधरी और अनवार हुसैन दौरे भी पाकिस्तान दौरे पर टीम के साथ जाएंगे.
पाकिस्तान दौरे पर सुरक्षा को लेकर भी काफी चिंताए हैं हालांकि बांग्लादेश क्रिकेट टीम के मुख्य कार्यकारी निजामुद्दीन चौधरी ने कहा कि वे पाकिस्तान की यात्रा करने में सहज हैं.
उन्होंने कहा, "हम पीसीबी के संपर्क में हैं और हम यह जानना चाहते हैं कि मौजूदा समय में पाकिस्तान-श्रीलंका के बीच चल रहे सीरीज में किस तरह के सुरक्षा उपाय किए हैं. इसके अलावा आईसीसी भी सुरक्षा इंतजामों पर कड़ी निगरानी रख रही है."