Anjum Chopra On Virat: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का खराब फॉर्म जारी है. वहीं, वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए विराट कोहली को आराम दिया गया है. अब पूर्व महिला क्रिकेट कप्तान अंजुम चोपड़ा (Anjum Chopra) ने विराट कोहली पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वह जरूर प्रैक्टिस कर रहे होंगे और मजबूत वापसी करेंगे. दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भी विराट कोहली का खराब फॉर्म जारी रहा, रन बनाने के लिए लगातार संघर्ष करते रहे.
'30-40 रन बनाकर भी सालों तक टीम में बने रहे'
पूर्व महिला क्रिकेट कप्तान अंजुम चोपड़ा (Anjum Chopra) ने कहा कि मैंने ऐसे कई खिलाड़ियों को देखा है जो 30-40 रन बनाकर भी सालों तक भारतीय टीम में बने रहे. उन्होंने कहा कि दरअसल, विराट कोहली ने अपने लिए बहुत हाई स्टैंडर्ड सेट किए हैं, इस वजह से 30-40 रन कम लगते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि विराट कोहली जल्द मजबूत वापसी करेंगे और ढ़ेर सारा रन बनाएंगे.
'खुद पता है कि उन्हें क्या चाहिए'
अंजुम चोपड़ा (Anjum Chopra) ने कहा कि विराट कोहली (Virat Kohli) को खुद पता है कि उन्हें क्या चाहिए. उन्होंने कहा कि जब आप अपने स्टैंडर्ड के मुताबिक रन नहीं बना पाते हैं तो ज्यादा प्रैक्टिस करते हैं. मुझे भरोसा है कि विराट कोहली प्रैक्टिस कर रहे होंगे. वह फॉर्म में वापसी करने के लिए हरसंभव कोशिश करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि आज के वक्त में इंटरनेशनल काफी बदल गया है, इस वजह से महज प्रैक्टिस के दम पर ही वापसी संभव है.
ये भी पढ़ें-
Photo: वाइफ रितिका के साथ छुट्टियां मना रहे हैं कप्तान Rohit Sharma, शेयर की खूबसूरत तस्वीर