इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तानी गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन से निराश हुए शोएब अख्तर
इंग्लैंड खिलाफ वनडे सीरीज गंवाने के बाद पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के हारने के बाद टीम की गेंदबाजी पर नाराजगी जाहिर की है.
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाने के बाद पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के हारने के बाद टीम की गेंदबाजी पर नाराजगी जाहिर की है.
चौथे वनडे मैच में 340 रनों के विशाल स्कोर को नहीं बचा पाने के बाद अख्तर ने पाकिस्तानी टीम के मौजूदा गेंदबाजी आक्रमण की आलोचना की है.
इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट खोकर 340 रन बनाए. इंग्लैंड ने 49.3 ओवर में सात विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
अख्तर ने मुकाबले के बाद ट्वीट किया, "पाकिस्तान एक बार फिर 300 से अधिक के लक्ष्य को बचा नहीं पाई. गेंदबाजी से फिर निराशा हुई."
Another failed attempt to defend a 300+ total by Pakistan and the series loss. Disappointed by the bowling again.
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) May 17, 2019
पाकिस्तान की ओर से बाबर आजम ने 115 रनों की दमदार पारी खेली. गेंदबाजी में मोहम्मद हसनैन और इमाद वसीम को दो-दो जबकि खान, मलिक और हसन अली को एक-एक विकेट मिला.
इस जीत के बाद इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की बढ़त बना ली है. पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. वहीं चौथा वनडे मैच कल रविवार को लीड्स में खेला जाएगा.