क्रिकेट इतिहास में लसिथ मलिंगा का नाम एक ऐसे गेंदबाज के रूप में जाना जाता है जिसे कभी भुलाया हीं जा सकता. लिमिटेड ओवर क्रिकेट में श्रीलंका को एक मुकाम तक पहुंचाने में इस तेज गेंदबाज का योगदान काफी ज्यादा है. लसिथ मलिंगा को दुनिया ने साल 2010 में उनकी बेहतरीन गेंदबाजी से पहचाना. टी20 क्रिकेट में आज भी कोई खिलाड़ी इतने बेहतरीन यॉर्कर और स्लोवर गेंद फेंकने में माहिर नहीं हैं जितने मलिंगा हैं. लेकिन अब ऐसा लग रहा है जैसे मलिंगा का वक्त खत्म हो चुका है. लसिथ मलिंग टेस्ट और वनडे दोनों से रिटायरमेंट ले चुके हैं और अभी सिर्फ टी20 क्रिकेट ही खेलते हैं.

हालांकि अब श्रीलंका क्रिकेट को एक और मलिंगा मिल गया है जी हां हम बात कर रहे हैं मथिशा पथिराना की. 17 साल के इस युवा तेज गेंदबाज का एक्शन ठीक मलिंगा की तरह ही है. और ये गेंदबाज भी मलिंगा की तरह यॉर्कर फेंकता है. इस युवा तेज गेंदबाज का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें खिलाड़ी अपनी गेंदबाजी से विरोधी टीम के छक्के छुड़ाते नजर आ रहा है.



ट्रिनिटी कॉलेज के लिए अपना डेब्यू करने वाले इस युवा श्रीलंकन पेसर ने विरोधी टीम के खिलाफ 7 रन देकर 6 विकेट लिए. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बल्लेबाजों को काफी दिक्कत हो रही है. बता दें कि पथिराना को पहले अंडर 19 के लिए चुन गया है और आनेवाले समय में इन्हें श्रीलंका क्रिकेट का स्टार देखा जा रहा है.