Anrich Nortje Injury Update Today: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने से पहले ही दक्षिण अफ्रीका को बहुत तगड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए हैं. नॉर्खिया पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेले थे. हाल ही में उन्हें दक्षिण अफ्रीका के चैंपियंस ट्रॉफी स्काड में शामिल किया गया था. मगर जांच में पता चला कि वो चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने के लिए पूरी तरह फिट नहीं हैं. बता दें कि यह तीसरा बड़ा ICC इवेंट होगा, जिसमें नॉर्खिया चोट के कारण नहीं खेल पाएंगे.
दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड, CSA ने इस संबंध में स्टेटमेंट जारी करके बताया, "SAT20 में प्रिटोरिया कैपिटल्स के लिए खेलने वाले एनरिक नॉर्खिया को मौजूदा टी20 लीग और चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर कर दिया गया है. 31 वर्षीय नॉर्खिया को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दक्षिण अफ्रीका के स्क्वाड में जगह मिली थी, लेकिन सोमवार की शाम उनकी जांच करवाई गई, जिसमें उनकी चोट को उम्मीद से अधिक गंभीर पाया गया. वो समय रहते फिट नहीं हो पाएंगे."
चैंपियंस ट्रॉफी 50-ओवर फॉर्मेट में खेली जाएगी, इस बीच गौर करने वाली बात है कि सितंबर 2023 के बाद से उन्होंने कोई वनडे मैच नहीं खेला है. उस समय उन्हें पैर में चोट आई थी. वो टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेले, लेकिन उस टूर्नामेंट के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को भारत के हाथों हार मिली थी. यह पिछले 6 ICC इवेंट्स में तीसरा मौका है जब नॉर्खिया खराब फिटनेस या चोट के कारण बाहर बैठने वाले हैं. संभावनाएं हैं कि गेराल्ड कोएट्जी उन्हें रिप्लेस कर सकते हैं, जिन्होंने IPL 2024 में धूम मचाते हुए मुंबई इंडियंस के लिए तेज रफ्तार से गेंदबाजी की और 13 विकेट चटकाए थे.
उन्होंने अब तक अपने वनडे करियर में 22 मैच खेलकर 36 विकेट लिए हैं. 19 टेस्ट मैचों में उनके नाम 70 और वो 42 टी20 मैचों में 53 विकेट ले चुके हैं. दरअसल नॉर्खिया को अपनी स्पीड के लिए पहचान मिली है क्योंकि वो निरंतर 145-150 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
BCCI करेगा गौतम गंभीर के सपोर्ट स्टाफ की छुट्टी? जल्द मिलने वाला है नया कोच