SA vs SL: एनरिक नॉर्टजे का घातक स्पेल, 7 रन देकर झटके 4 विकेट; IPL में थे जीरो, टी20 वर्ल्ड कप में बने हीरो
SA vs SL: दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे ने खतरनाक अंदाज में गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए हैं. ये वही गेंदबाज है जिसकी बल्लेबाज आईपीएल 2024 में जमकर धुनाई कर रहे थे.
SA vs SL: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का चौथा मैच दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच न्यूयॉर्क के नसाउ स्टेडियम में खेला गया. इस भिड़ंत में श्रीलंका के कप्तान वानिंदु हसरंगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, जो उन्हीं पर उल्टा पड़ गया है. दक्षिण अफ्रीका के खतरनाक पेस अटैक ने श्रीलंकाई टीम को केवल 77 रन पर समेट दिया है. श्रीलंका के 8 बल्लेबाज रनों के मामले में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए और विशेष रूप से एनरिक नॉर्टजे ने अपनी हवा को चीरती गेंद से बल्लेबाजों पर कहर बरपाया. ये वही नॉर्टजे हैं, जिनकी कुछ हफ्तों पहले आईपीएल 2024 में जमकर कुटाई हो रही थी, लेकिन वो अब एक अलग ही रूप में दिख रहे हैं.
7 रन देकर 4 विकेट
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे लगातार 145 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करते दिखे. नॉर्टजे ने अपने पहले स्पेल में तीन ओवर किए. पहले ओवर में मात्र 1 रन आया, जिसमें उन्होंने कामिंडु मेंडिस को 11 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा. जब दूसरे ओवर का नंबर आया तो उन्होंने इस बार 4 रन दिए और सेट हो चुके कुसल मेंडिस का विकेट चटकाया, जिन्होंने 19 रन बनाए. स्पेल के तीसरे ओवर में केवल 2 रन आए और इस बार भी विकेट के मामले में उनके हाथ खाली नहीं थे. उन्होंने इस बार चरिथ असलंका को 6 रन के स्कोर पर आउट किया. वहीं अपने स्पेल के चौथे और आखिरी ओवर में उन्होंने एंजेलो मैथ्यूज को आउट किया, जिन्होंने 16 रन बनाए. उन्होंने 4 ओवर में मात्र 7 रन देकर 4 विकेट चटकाए.
आईपीएल 2024 में हुई थी जमकर कुटाई
आईपीएल 2024 में एनरिक नॉर्टजे दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे थे. उन्होंने दिल्ली के लिए सीजन में 6 मैच खेले, जिनमें उन्होंने 7 विकेट चटकाने में सफलता पाई. मगर चौंकाने वाली बात ये रही कि नॉर्टजे ने सीजन में 13.36 के इकॉनमी रेट से रन लुटाए थे. मगर अब टी20 विश्व कप के अपने पहले ही मैच में उन्होंने अविश्वसनीय तरीके से खुद को ट्रांसफॉर्म कर लिया है.
यह भी पढ़ें: