IPL शुरू होने से पहले मुश्किल में दिल्ली कैपिटल्स, शुरुआती मैचों में नहीं खेल सकेगा यह दिग्गज
IPL 2022 में दिल्ली कैपिटल्स 27 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने अभियान का आगाज़ करेगी. इससे पहले फ्रेंचाइजी के लिए बुरी खबर सामने आई है.
![IPL शुरू होने से पहले मुश्किल में दिल्ली कैपिटल्स, शुरुआती मैचों में नहीं खेल सकेगा यह दिग्गज anrich nortje will not play initial ipl 2022 matches delhi capitals expecting nortje to be fit 7 april IPL शुरू होने से पहले मुश्किल में दिल्ली कैपिटल्स, शुरुआती मैचों में नहीं खेल सकेगा यह दिग्गज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/22/ee85bac180bedfa92e328bd92d6af4b1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीज़न का बिगुल बज चुका है. सभी टीमें एक दूसरे को टक्कर देने के लिए जमकर अभ्यास कर रही हैं. आईपीएल 2022 का आगाज़ 26 मार्च से होगा. इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए बुरी खबर सामने आई है. टीम के दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ एनरिक नॉर्टजे का शुरुआती मैचों में खेलना तय नहीं है.
हालांकि, एनरिक नॉर्टजे मुंबई पहुंच चुके हैं, और वह टीम के साथ जुड़ गए हैं. लेकिन अभी वह पूरी तरह से फिट नहीं हैं. ऐसे में शुरुआती मैचों में वह नहीं खेलेंगे. हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स को उम्मीद है कि नॉर्टजे 7 अप्रैल तक फिट हो जाएंगे.
गौरतलब है कि एनरिक नॉर्टजे लंबे समय से अपनी कूल्हे की चोट की वजह से परेशान हैं. इसी कारण वह दक्षिण अफ्रीका टीम से भी बाहर चल रहे थे. फ्रेंचाइजी ने उम्मीद जताई है कि नॉर्टजे 7 अप्रैल तक फिट हो जाएंगे और फिर वह टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे.
क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली कैपिटल्स के अधिकारियों ने कहा है कि एनरिक नॉर्टजे टीम के तीन मैचों के बाद से खेलेंगे. बता दें कि दिल्ली अपना तीसरा मैच 7 अप्रैल को ही खेलेगी.
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की पूरी टीम- अश्विन हिब्बार (20 लाख), डेविड वॉर्नर (6.25 करोड़), कमलेश नागरकोटी (1.10 करोड़), सरफराज खान (20 लाख), मिचेल मार्श (6.50 करोड़), कुलदीप यादव (2 करोड़), शार्दुल ठाकुर (10.75 करोड़), मुस्ताफिजुर रहमान (2 करोड़), केएस भरत (2 करोड़), कमलेश नागरकोटी (1.10 करोड़), मंदीप सिंह (1.10 करोड़), खलील अहमद (5.25 करोड़), चेतन सकारिया (4.20 करोड़), ललित यादव (65 लाख), रिपल पटेल (20 लाख), रोवमैन पॉवेल (2.80 करोड़), यश धुल (50 लाख), प्रवीण दुबे (50 लाख), लुंगी नगिदी (50 लाख) और टिम सीफर्ट (50 लाख) और विक्की ओसवाल (20 लाख), एनरिक नॉर्टेजे (6.50 करोड़), अक्षर पटेल (9 करोड़), ऋषभ पंत (16 करोड़), पृथ्वी शॉ (7.50 करोड़).
यह भी पढ़ें-
IPL 2022: मयंक अग्रवाल और शिखर धवन करेंगे ओपनिंग, ऐसी हो सकती है पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)