Anushka Sharma Reaction Virat Kohli Wicket: विराट कोहली का ऑफ-स्टंप के बाहर की गेंदों को छेड़ने का भूत उतरने का नाम नहीं ले रहा है. मेलबर्न टेस्ट की चौथी पारी में वो फिर ऑफ-स्टंप के बाहर की गेंद पर आउट हुए हैं. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024-25) में चौथे टेस्ट को जीतने के लिए टीम इंडिया को 340 रनों का टारगेट मिला था. रोहित शर्मा और केएल राहुल क्रमशः 9 रन और 0 के स्कोर पर आउट हो चुके थे. ऐसे में उम्मीद थी कि कोहली फिर से पुरानी गलती को नहीं दोहराएंगे, मगर इस बार मिचेल स्टार्क की चाल उनपर भारी पड़ी है. कोहली के आउट होने के बाद उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा का रिएक्शन भी जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है.


विराट कोहली ऐसे समय में बैटिंग करने आए जब भारतीय टीम ने महज 25 के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए थे. 340 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने लंच तक अपनी पारी को बहुत धीमे अंदाज में आगे बढ़ाया क्योंकि 26.1 ओवर के खेल में भारत ने सिर्फ 33 रन बनाए थे. दरअसल कोहली का विकेट गिरने के बाद ही ग्राउंड अंपायरों ने लंच की घोषणा कर दी थी. कोहली ने सिर्फ 5 रन बनाए और उनके आउट होने के बाद जब कैमरा अनुष्का शर्मा की तरफ घूमा तो वो बहुत निराश नजर आईं.


अनुष्का को इससे पहले तालियां बजाते देखा गया था लेकिन जैसे ही कोहली का विकेट गिरा तो उनके चेहरे पर मायूसी छा गई. केवल अनुष्का ही नहीं बल्कि मैदान में मौजूद सभी भारतीय फैंस 'किंग कोहली' के आउट होने से निराश हो गए थे.


 







फिर ऑफ-स्टंप के बाहर की गेंद पर आउट हुए कोहली


विराट कोहली के लिए ऑफ-स्टंप के बाहर की गेंदें मुसीबत का सबब बनी हुई हैं. मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में विराट जैसे प्रण लेकर आए थे कि वो ऑफ-स्टंप के बाहर की गेंद को छेड़ेंगे तक नहीं. उन्होंने काफी देर तक ऐसा ही किया, लेकिन यशस्वी जायसवाल के रन आउट होते ही उनका ध्यान भटक गया. इसी के चलते वो बाहर की गेंद को छेड़ने के चक्कर में आउट हो गए. अब दूसरी पारी में भी मिचेल स्टार्क ने उन्हें ऑफ-स्टंप के बाहर की गेंद खेलने पर मजबूर किया था.


यह भी पढ़ें:


Rohit Sharma: 'रोहित शर्मा की मानसिक हालत...', भारतीय कप्तान की खराब फॉर्म पर क्या कह गए सौरव गांगुली