नई दिल्ली: शादी रचाने के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा हसबैंड विराट कोहली के साथ हनीमून के लिए रवाना हो चुकी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये जोड़ी रोम में एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताएगी. खबरों की मानें तो मंगलवार को तीन बजे के करीब ये दोनों इटली से रोम के लिए रवाना हुए.


लेकिन इन सभी कयासों के बीच इंडियन कैप्टन की खूबसूरत वाइफ अनुष्का शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर कर दी है. जिसमें वो अपने हबी यानि विराट कोहली की बाहों में बर्फीली वादियों में नज़र आ रही हैं. इस तस्वीर में ये दोनों सेलिब्रिटी बेहद खूबसूरत नज़र आ रहे हैं.


इस तस्वीर में विराट और अनुष्का ठंडी के मौसम में जैकेट और कैप पहने बर्फीले पहाड़ों के पास खड़े हैं. इस तस्वीर के कैप्शन में अनुष्का ने लिखा, 'इन हेवन...लिट्रेली'. हालांकि इस पोस्ट में भी अनुष्का ने इस बात का ज़िक्र नहीं किया कि आखिर वो दोनों किस जगह मौजूद हैं. 


 




आपको बता दें कि 11 दिसबंर को अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने सात जन्मों तक साथ निभाने के वादे के साथ सात फेरे लिए. ये शादी इटली के सियेना के वेडिंग डेस्टिनेशन बोर्गो फिनोकियोतो में आयोजित हुई.


इस सेरमनी में परिवार के कुछ खास लोग ही शामिल हुए. शादी की अटकलें तो काफी समय से थीं लेकिन शादी होने के बाद अनुष्का और विराट ने खुद तस्वीरें पोस्ट कर इस बारे में फैंस को जानकारी दी.