अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले कपल हैं. दोनों अक्सर अपनी जिंदगी से जुड़े दिलचस्प किस्से अपनी-अपनी सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करते रहते हैं. फैन्स को इस कपल की तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार रहता है. वो दोनों की तस्वीरों पर कमेंट के जरिए ढेर सारा प्यार बरसाते हैं. ऐसा ही एक बार फिर हो रहा है.


दरअसल अनुष्का शर्मा ने विराट को साथ एक तस्वीर साझा की. अनुष्का ने कोहली के साथ वाली तस्वीर पर कैप्शन में लिखा, 'जब आप झटपट नाश्ता करते हैं और विजयी महसूस करते हैं." 






इस तस्वीर में दोनों मजे से खाना खाते देखे जा सकते हैं. दोनों की इस तस्वीर को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. स्टोरी लिखे जाने तक इस तस्वीर को 10 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. 


बता दें कि इस वक्त अनुष्का शर्मा और कोहली अपनी बेटी के साथ इंग्लैंड में हैं.जल्द इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया टेस्ट सीरीज खेलने वाली है.