न्यूज़ीलैंड पर धमाकेदार जीत के साथ विराट कोहली वर्ल्ड क्रिकेट में और भी बड़ा नाम बन गए हैं. पांच मैचों की सीरीज़ के पहले तीन मुकाबलों में ही सीरीज़ अपने नाम करने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली अपनी खूबसूरत पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ न्यूज़ीलैंड में अपने शानदार टाइम स्पेंड कर रहे हैं. लेकिन अब इस जीत के बाद विराट पूरी तरह से आज़ाद होकर अपनी पत्नी अनुष्का के साथ घूमने निकल दिए हैं.


आज मंगलवार को चंद घंटों पहले विराट ने अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें एक प्राइवेट प्लेन के सामने विराट और अनुष्का खड़े हैं. दोनों ही इस तस्वीर में बेहद खूबसूरत दिख रहे हैं. इस तस्वीर में दोनों का सामान भी दिख रहे है जबकि विराट और अनुष्का दोनों ने कंधे में कंधे में डाल रखे हैं. इस तस्वीर के कैप्शन में विराट ने लिखा, 'ट्रेवल्स विद हर'(इनके साथ सफर). 






विराट कोहली काले रंग की डार्क ड्रेस में दिख रहे हैं जबकि अनुष्का ने कुछ लाइड शेड का पहना है.


ये दोनों ही सितारें ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड दौरे के दौरान भी एक दूसरे के साथ दिखे हैं. अनुष्का कई मौकों पर स्टेडियम में अपने पति को सपोर्ट करती भी नज़र आई हैं. जबकि उन्होंने लगातार सोशल मीडिया पर अपने न्यूज़ीलैंड ट्रिप की शानदार तस्वीरें भी साझा की हैं.


इससे पहले अनुष्का, विराट के साथ ऑस्ट्रेलिया में भी दिखी थीं. जहां पर टीम इंडिया ने ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज़ जीत दर्ज की थी. ऑस्ट्रेलिया में चौथे टेस्ट के खत्म होने के बाद तो सीरीज़ जीत का जश्न मनाने के लिए अनुष्का मैदान पर भी उतर आईं थीं.


बीते दिन ही न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सीरीज़ जीत के बाद विराट ने अपनी खुशी का इज़हार करत हुए कहा था कि उनकी टीम काफी अच्छी स्थिति में है और ऐसे भी 2019 वर्ल्ड कप को लेकर फिलहाल चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।


लगातार बिज़ी शेड्यूल में मैच खेल रहे विराट को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ बाकी बचे दोनों मैचों और टी20 सीरीज़ से आराम दिया गया है.


वेट प्लेन में पत्नी अनुष्का संग 'जग घूमने' निकले विराट कोहली