Anushka Sharma Post for Virat Kohli: विराट कोहली ने शनिवार को भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा देकर हर किसी को हैरान कर दिया. कोहली के इस्तीफे के बाद उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा है. अनुष्का ने अपने पोस्ट के जरिए ये बताया कि हार के बाद उन्होंने कई बार विराट कोहली के आंखों में आंसू देखें.
अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'मुझे साल 2014 का वो दिन याद है जब आपने मुझे बताया था कि एमएस धोनी के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसले के कारण आपको कप्तान बनाया गया है. मुझे उस दिन एमएस और आपके साथ हुई वो बातचीत याद है, जिसमें उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा था कि जल्द ही आपकी दाढ़ी के बाल पकने लगेंगे. हम सब इस बात पर खूब हंसे थे. उस दिन से लेकर अब तक, मैं आपकी दाढ़ी पकने से भी बढ़कर बहुत कुछ देख चुकी हूं. मैंने विकास देखा है. जबरदस्त विकास. आपके इर्द-गिर्द और आपके अंदर. और हां, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में आपका विकास और आपके नेतृत्व में टीम को मिली उपलब्धियां देख मुझे बेहद गर्व है. लेकिन, जो विकास आपके अंदर आया है, उस पर मुझे ज्यादा नाज है.'
अनुष्का ने साल 2014 के दिनों को याद करते हुए कहा कि उस वक्त दोनों बहुत भोले थे. उन्हें लगता था कि अच्छी नीयत और सकारात्मक सोच और प्रयास जीवन में आगे बढ़ने का मंत्र हैं. अनुष्का ने लिखा, 'आपने जिन चुनौतियों का सामना किया उनमें से कई मैदान तक सीमित नहीं थीं, लेकिन, इसी का नाम तो जिंदगी है ना? यह उन मोर्चे पर आपका इम्तिहान लेती हैं, जिनके बारे में आप सोचते तक नहीं हैं. मुझे गर्व है कि आपने किसी भी चुनौती को अपनी अच्छी नीयत के आड़े नहीं आने दिया. आप हमेशा सही के लिए खड़े हुए.'
अनुष्का ने आगे लिखा कि आपने अपने शानदार नेतृत्व से एक मिसाल कायम की. आप जीत के लिए जी-जान लगा देते थे. हार के बाद कई बार मैंने आपकी आंखों में आंसू देखे हैं. आपके मन में हमेशा यही सवाल रहता था कि क्या कुछ और किया जा सकता था. आप ऐसे ही हैं और दूसरों से भी ऐसी ही उम्मीद रखते हैं. आप साफदिल और बेबाक हैं. दिखावा आपको अच्छा नहीं लगता. आपकी यही खूबी आपको मेरी और आपके प्रशंसकों की नजरों में महान बनाती है.'
अनुष्का ने लिखा कि उनकी बेटी वामिका इस बात की गवाह होगी कि भारतीय टीम की कप्तानी ने कैसे न सिर्फ एक क्रिकेटर, बल्कि एक पिता के रूप में भी विराट के अस्तित्व को मजबूत बनाने में अहम योगदान दिया.
ये भी पढ़ें- Ashes 2022: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने Usman Khawaja के लिए रोका शैम्पेन सेलिब्रेशन, वायरल हो रहा वीडियो
Big Bash League: Glenn Maxwell ने पकड़ा कमाल का कैच, खुद भी नहीं कर पाए यकीन, Video