IND vs AUS: इंदौर में ऑस्ट्रेलिया का हारना तय!, इन 5 बड़े खिलाड़ियों के बिना उतरेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम
IND vs AUS 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया टीम को नागपुर के बाद दिल्ली टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा. वहीं, तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा.
IND vs AUS Indore Test: ऑस्ट्रेलिया टीम को भारत के खिलाफ पहले दोनों टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा. वहीं, इस सीरीज का तीसरा मैच 1 मार्च से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम सीरीज में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए उतेरगी, जबकि कंगारू टीम सीरीज में वापसी के इरादे से मैदान पर उतरेगी, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए अच्छी खबर नहीं है. दरअसल, ऐसा माना जा रहा है कि भारत के खिलाफ इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के तकरीबन 5 खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे, जो पिछले दोनों टेस्ट में खेले थे. इस तरह कंगारू टीम में कम से कम 5 बदलाव होने तय है.
इंदौर में खेला जाएगा तीसरा टेस्ट मैच
इंदौर टेस्ट में कप्तान पैट कमिंस के अलावा जोश हेजलवुड, एस्टन एगर, डेविड वार्नर और मिचेल स्वेपसन नहीं खेलेंगे. वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि लॉन्स मॉरिस, मैथ्यू रेनशॉ और टॉड मर्फी भी नहीं खेलेंगे. अगर ऐसा हुआ तो मेहमान टीम के लिए मुश्किलें बढ़ जाएंगी. दिल्ली टेस्ट के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस पारिवारिक कारणों से घर लौट चुके हैं. हालांकि, पैट कमिंस चौथे टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा हो सकते हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा.
इंदौर टेस्ट में क्या होगी ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन?
पैट कमिंस के अलावा डेविड वार्नर लेफ्ट एल्बो में चोट के कारण सीरीज से बाहर हो चुके हैं. डेविड वार्नर की जगह ट्रेविंस हेड को टीम में शामिल किया गया है. तेज गेंदबाज जोश हेजलवुज फिटनेस की वजह से टीम का हिस्सा नहीं हैं. वहीं, एस्टन एगर और मिचेल स्वेपसन को आखिरी दोनों टेस्ट मैच के लिए टीम में नहीं रखा गया है. इन सब के अलावा आशंका जताई जा रही हैं कि लॉन्स मॉरिस, मैथ्यू रेनशॉ और टॉड मर्फी इंदौर टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे.
ये भी पढ़ें-
IND vs AUS: 'टीम इंडिया में उप कप्तान की जरूरत नहीं', पूर्व कोच ने टीम प्रबंधन को दी खास सलाह
Ishant Sharma: अपनी इस गलती पर एक महीने तक रोते रहे थे इशांत शर्मा, 10 साल पुराना है किस्सा