(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rohit Sharma Tweet: रोहित शर्मा का ट्वीट, कहा- नई टीम बना रहा हूं..., तो चेन्नई सुपर किंग्स ने दी ये प्रतिक्रिया
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा कि वह 'एक नई टीम का निर्माण' कर रहे हैं. रोहित शर्मा के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं.
CSK On Rohit Sharma Tweet: गुरूवार को भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एक ऐसा ट्वीट किया जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन हुआ है. दरअसल, रोहित शर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा कि वह 'एक नई टीम का निर्माण' कर रहे हैं. रोहित शर्मा के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस इस बात पर कयास लगा रहे हैं कि रोहित शर्मा आईपीएल में मुंबई इंडियंस के साथ बने रहेंगे या नहीं.
CSK ने रोहित शर्मा के ट्वीट पर दिया ये रिएक्शन
रोहित शर्मा के इस ट्वीट पर चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के अलावा बाकी कई फ्रेंचाइजियों ने अपना रिएक्शन दिया है. वहीं, सोशल मीडिया पर फैंस भी लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. टीम इंडिया के कप्तान ने जैसे ही ट्वीट किया, चेन्नई सुपर किंग्स ने इस बारे में पूछताछ की. CSK ने लिखा, "क्या चल रहा है? हम @ImRo45 के बारे में किस नई टीम की बात कर रहे हैं? #OwnTheSquad #Collab"
What is going on? Which new team are we talking about @ImRo45?#OwnTheSquad #Collab
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) October 13, 2022
I’m building a new team. Who’s down? #OwnTheSquad #collab
— Rohit Sharma (@ImRo45) October 13, 2022
Can't really make a top team without the spin whiz @imkuldeep18, can you @ImRo45?#OwnTheSquad #collab https://t.co/c0A8L5oyTc
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) October 13, 2022
I'm in! @ImRo45 But where's our rockstar @hardikpandya7?#OwnTheSquad #collab https://t.co/Vwnh1hIPVp
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) October 13, 2022
#Collab @ShreyasIyer15 me! I'm ready to break some records for @ImRo45's new squad!#OwnTheSquad https://t.co/NCDx85JOfh
— Surya Kumar Yadav (@surya_14kumar) October 13, 2022
Let's go! @ImRo45 I'm ready for the boys to join the fun! It’s never been bigger and better#collab #OwnTheSquad https://t.co/po52crAU0X
— Andre Russell (@Russell12A) October 13, 2022
पाकिस्तान के खिलाफ मैच से अपने अभियान की शुरूआत करेगी टीम इंडिया
हालांकि, हैशटैग को देखकर बाद में यह साफ हो गया कि रोहित शर्मा का यह ट्वीट महज एक कोलॉबरेशन ट्वीट था. वहीं, रोहित शर्मा के इस ट्वीट के बाद आईपीएल फ्रेंचाइजियों के अलावा कई भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. फिलहाल, भारतीय क्रिकेट टीम कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में T20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया में है. भारतीय टीम 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से अपने अभियान की शुरूआत करेगी.
ये भी पढ़ें-