New Year: किसी ने बच्चे तो किसी ने दोस्तों के साथ नए साल का किया स्वागत, जानें किस क्रिकेटर ने कैसे किया 2023 का वेलकम
Mahendra Singh Dhoni: महेन्द्र सिंह धोनी ने वाइफ साक्षी और बेटी जीवा के साथ साल 2023 का जश्न मनाया. दरअसल, पूर्व भारतीय कप्तान फिलहाल अपनी फैमली के साथ दुबई में हैं.
Virat Kohli & Rohit Sharma, New Year 2023: नए साल 2023 का टीम इंडिया के क्रिकेटरों ने जमकर जश्न मनाया. दरअसल, कई भारतीय खिलाड़ियों ने दोस्तों संग नए साल का जश्न मनाया, जबकि किसी ने बच्चों के साथ नए साल का स्वागत किया. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने वाइफ साक्षी और बेटी जीवा के साथ साल 2023 का जश्न मनाया. फिलहाल, महेन्द्र सिंह धोनी फैमली संग दुबई में हैं. पूर्व भारतीय कप्तान की वाइफ साक्षी ने नए साल का जश्न मनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
विराट कोहली अनुष्का शर्मा ने मनाया नए साल का जश्न
वहीं, विराट कोहली ने वाइफ अनुष्का शर्मा संग नए साल का स्वागत किया. बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर विराट कोहली संग फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी है. इसके अलावा बाकी क्रिकेटरों की बात करें तो भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने दोस्तों संग जश्न मनाया. रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर किया है. इस फोटो में भारतीय कप्तान नए साल के जश्न में डूबे नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Knock knock... who’s there?
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) January 1, 2023
It’s 2023! 😃💫✨#HappyNewYear pic.twitter.com/aeE9p6nqRu
सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर दी बधाई
महेन्द्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा के अलावा क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर फैंस को नए साल की मुबारकबाद की हैं. मास्टर ब्लास्टर ने फोटो कैप्शन में लिखा है 'नॉक, नॉक कौन है?' यह 2023 है... इसके अलावा वीडियो में पूर्व भारतीय बल्लेबाज के हाथ में क्रिकेट बैट नजर आ रहा है. साथ ही गेंद के साथ वह खेल रहे हैं. बहरहाल, सचिन तेंदुलकर का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. क्रिकेट फैंस ट्वीट पर लगातार कमेंट्स कर नए साल की मुबारकबाद दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
हरियाणा के खेल मंत्री Sandeep Singh ने दिया इस्तीफा, महिला कोच ने लगाए थे यौन उत्पीड़न के आरोप