नई दिल्ली: आज से वर्ल्ड टी20 ट्रॉफी की जंग का आगाज़ भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच बड़े मुकाबले से होने वाला है. जहां पाकिस्तान समेत दुनियाभर के देशों के बड़े-बड़े खिलाड़ी टीम इंडिया को वर्ल्ड टी20 का प्रबल दावेदार बता चुके हैं. वहीं भारतीय टीम के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज़ों में से एक वीरेंद्र सहवाग ने भारत के बाद जिस दूसरे टीम की नाम लिया है उसे सुन कई क्रिकेट प्रेमी चौंक जाएंगे.
जी हां 2007 और 2011 विश्व विजेता टीम का हिस्सा रहे टीम इंडिया के दिग्गज वीरेंद्र सहवाग ने ग्रुप 2 में भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया या पाकिस्तान की जगह न्यूज़ीलैंड को वर्ल्ड टी20 का प्रबल दावेदार बताया है, जबकि ग्रुप 1 में उन्होनें दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज़ को फेवरेट बताया है. हालांकि इसके बाद सहवाग ये भी कहते हैं कि इन सबके बावजूद भारत इस वर्ल्ड टी20 में फेवरेट टीम है.
कुछ दिन पहले सहवाग ने मौजूदा टीम इंडिया को 2007 विश्वकप टीम से ज्यादा बैलेंस्ड साइड बताया था. सहवाग ने कहा था कि, 'मौजूदा टीम इंडिया 2007 की टीम से ज्यादा संतुलित है, इस टीम में खिलाड़ी ज्यादा समझदार और अनुभवी है. इस विश्वकप में भारतीय टीम के जीतने के चांस 99% हैं.'
मौजूदा टीम इंडिया ने इस साल 3 बड़े टाइटल अपने नाम किए हैं. जिसमें ऑस्ट्रेलिया का उसके घर में क्लीनस्वीप, श्रीलंका को 2-1 से पटखनी और फिर एशिया कप में धमाकेदार जीत. वहीं आज विश्वकप में आगाज़ करते हुए भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेलने उतर रही है.