Diwali 2022: दीवाली का त्योहार हर बार की तरह इस बार भी पूरे भारत में खुशियों के साथ मनाया जा रहा है. रोशनी से भरे इस त्योहार को सभी मिल जुलकर मनाते हैं. भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में पहला मैच जीतकर फैंस को एक दिन पहले ही दीवाली का तोहफा दे चुकी है. वहीं, अब कई भारतीय खिलाडियों ने सोशल मीडिया के ज़रिए दीवाली की शुभकामनाएं दीं. इस खुशी के मौके पर न सिर्फ भारतीय बल्कि, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और अफगानिस्तान समेत कई देशों के क्रिकेटरों ने भी दीवाली की शुभकामनाएं दीं.


भारतीय खिलाड़ियों में किंग कोहली और सचिन तेंदुलकर समेत कई खिलाड़ियों ने दीवाली के शुभ अवसर पर बधाई दी. इसमें विराट कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आप सभी को दीवाली की बहुत बधाई. रोशनी का ये त्योहार आपके लिए सुख, शांति और समृद्धि लाए.”






 


इसके अवाला दिग्गज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर लिखा, ‘सभी को दीवाली की बहुत बहुत बधाई. रोशनी और प्यार का यह पर्व हम सभी के जीवन में खुशियां लाए.’ इसके अलावा कई भारतीय खिलाड़ियों ने दीवाली के शुभ अवसर पर बधाईयां दीं.






 


विदेशी खिलाड़ियों ने दी शुभकामनाएं


बता दें कि भारतीय खिलाड़ियों के अलावा कई विदेशी खिलाड़ियों ने भी दीवाली की बधाई दी. इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर और पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी दानिश केनेरिया समेत कई खिलाड़ी शामिल रहे.


वॉर्नर ने दीवाली के मौके पर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, “भारत में मौजूद मेरे सभी फैंस और दोस्तों को दीवाली की शुभकामनाएं. आज का दिन आप लोगों के लिए शानदार रहे.”






 


राशिद खान ने दीवाली के अवसर पर ट्वीट करते हुए लिखा, “यह दीवाली आपके और आपके परिवार के लिए रोशनी, प्यार और समृद्धि लेकर आए. आप सभी को शुखी और समृद्धि भरी दीलावी की बधाई.






 


 






 






पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भी दी बधाई


इसमें सबसे पहले दानिश कनेरिय शामिल रहे. पूर्व पाकिस्तानी ने दीवाली के अवसर पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैं आप सभी को दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. यह पावन पर्व सभी के लिए सुख, समृद्धि और अच्छा स्वास्थ्य लेकर आए. इसके अलावा पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ शाहनवाज़ दहानी ने भी सिंधी भाषा में ट्वीट कर दीवाली की शुभकामनाएं दीं.


ये भी पढ़ें....


'लीजेंड हैं विराट, उनकी आलोचना होने पर मैं हैरान था', कोहली पर ब्रेट ली ने दिया बड़ा बयान


IND vs PAK: ‘हारिस रऊफ पर वो दो छक्के सिर्फ विराट ही मार सकता है’, कोहली पर हार्दिक पांड्या का बयान