New Zealand Squad For WC 2022: ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से T20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज हो जाएगा. इस टूर्नामेंट के लिए भारत-पाकिस्तान समेत ज्यादातर देशों में अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है, लेकिन तय तय समय सीमा तक 4 टीमें अपनी टीम का ऐलान नहीं कर सकी. न्यूजीलैंड के अलावा स्कॉटलैंड, आयरलैंड और यूएई ने T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए अब तक अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है. एशिया कप 2022 विनर श्रीलंका ने पिछले दिनों इस टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम का ऐलान किया था. वहीं, पाकिस्तान ने भी अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है.


न्यूजीलैंड 20 सिंतबर को अपनी टीम का करेगा ऐलान


दरअसल, ऐसा माना जा रहा था कि एशिया कप 2022 में लगातार फ्लॉप रहे चरित असलांका को श्रीलंकाई टीम में जगह नहीं मिलेगी, लेकिन चयनकर्ताओं ने इस खिलाड़ी पर भरोसा दिखाया है. श्रीलंकाई तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा और लाहिरू कुमारा की फिटनेस पर संशय बरकरार है. हालांकि, दोनों खिलाड़ियों को टीम में रखा गया है, लेकिन पहले फिटनेस टेस्ट पास करना होगा फिर वर्ल्ड कप में दोनों तेज गेंदबाज खेल पाएंगे. वहीं, न्यूजीलैंड 20 सिंतबर को अपनी टीम का ऐलान करेगा. दरअसल, न्यूजीलैंड ने तय समय-सीमा बीत जाने के बाद आईसीसी से और वक्त मांगा है.


न्यूजीलैंड समेत 4 टीमों ने नहीं किया है ऐलान


गौरतलब है कि पिछले दिनों भारतीय टीम ने T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए अपनी सदस्यीय टीम का ऐलान किया था. T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए रोहित शर्मा को कप्तान जबकि केएल राहुल को उप-कप्तान बनाया गया है. वहीं, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की टीम इंडिया में वापसी हुई है. इसके अलावा अर्शदीप सिंह को भी टीम में जगह मिली है. बताते चलें कि भारत के अलावा पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका भी अपनी टीम का ऐलान कर चुके हैं, लेकिन न्यूजीलैंड के अलावा स्कॉटलैंड, आयरलैंड और यूएई ने तय समय-सीमा बीत जाने के बावजूद अब तक टीम का ऐलान नहीं किया है.


ये भी पढ़ें-


Legends League Cricket: इंडिया महाराजा ने वर्ल्ड जायंट्स को चटाई धूल, यूसुफ पठान और तन्मय श्रीवास्तव ने पलटा मैच


Umesh Yadav Injury: भारत के स्टार तेज गेंदबाज उमेश यादव को हुई इंजरी, इस बड़े टूर्नामेंट से हुए बाहर