Phillip Hughes Death Anniversary: फिलिप ह्यूज के अलावा इन खिलाड़ियों की गई क्रिकेट खेलने की वजह से जान, देखें लिस्ट
Phillip Hughes: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर फिलिप ह्यूज की 8 साल पहले आज के दिन मौत हो गई थी. ह्यूज समेत ऐसे 6 क्रिकेटर रहे जिनकी मौत क्रिकेट खेलने की वजह से हुई.
Cricketes Death Due To Playing Cricket: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर फिलिप ह्यूज को दुनिया को अलविदा कहे आज 8 साल पूरे हो गए. 27 दिसंबर 2014 को सिडनी के एक हॉस्पिटल में उन्होंने अंतिम सांस ली थी. उनकी जान जाने की वजह क्रिकेट रही. एक मैच के दौरान तेज गेंदबाज सीन एबॉट की गेंद उनके सिर में लग गई. गेंद इतनी तेज लगी कि वह मैदान पर ही गिर गए. इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया. लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. वह तीन दिन तक कोमा में रहे थे. ह्यूज की जब मृत्यु हुई उस समय वह सिर्फ 25 साल के थे. उनका शुमार ऑस्ट्रेलिया के प्रतिभाशाली क्रिकेटरों में किया जाता था. वह कंगारू टीम के लिए सभी फॉर्मेट में खेले थे. फिलिप ह्यूज इकलौते क्रिकेटर नहीं थे जिनकी मौत क्रिकेट खेलने से हुई. उनके अलावा 5 और क्रिकेटरों की जान क्रिकेट खेलने की वजह से गई.
जोशुआ डाउनी
इंग्लैंड के क्रिकेटर जोशुआ डाउनी की जान क्रिकेट के वजह से चली गई. मई 2021 में वह नेट प्रैक्टिस कर रहे थे. इस दौरान उन्हें अचानक दिल दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई. वह मशहूर जिमनास्ट बेकी डाउनी और एली डाउनी के भाई थे. उनकी मौत 24 साल की उम्र में हुई.
रमन लांबा
भारत के पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट रमन लांबा की मौत सिर में गेंद लगने से हो गई थी. एक मैच के दौरान जब वह ढाका में फील्डिंग कर रहे थे तो गेंद उनके सिर में लग गई और उनकी मौत हो गई. लांबा ने भारत के लिए चार टेस्ट और 32 वनडे मैच खेले थे.
रिचर्ड ब्यूमोंट
अगस्त 2012 में इंग्लैंड के क्रिकेटर रिचर्ड ब्यूमोंट पेडमोर क्रिकेट क्लब के लिए खेल रहे थे. इस दौरान उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई. वह फील्डिंग करते वक्त दूसरे खिलाड़ी से टकरा गए थे. उनकी मौत 33 साल में हुई.
जुल्फिकार भट्टी
पाकिस्तान के क्लब क्रिकेट जुल्फिकार भट्टी की गेंद लगने से मौत हो गई थी. यह हादसा उस वक्त हुआ जब वह सिंध में बेगम खुर्शीद मेमोरियल टी20 टूर्नामेंट में बल्लेबाजी कर रहे थे. इस दौरान एक गेंद उनके सीने पर लगी. बाद में उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन बचाया नहीं जा सका.
बाबू नलावडे
बीते साल फरवरी में क्रिकेट मैदान पर एक दर्दनाक हादसा हूआ. पुणे में खेले जा रहे एक मैच में क्रिकेटर बाबू नलावड़े की मौत हो गई. मैच के दौरान ही उन्हें दिल का दौड़ा पड़ा. उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया जहां बाद में उनकी मौत हो गई. नलावड़े की उम्र 47 साल थी.
यह भी पढ़ें:
ACB-ECB Agreement: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एमिरेट्स क्रिकेट के साथ किया 5 साल का आपसी समझौता
IND vs NZ: रवि शास्त्री ने की सूर्यकुमार यादव की तारीफ, बोले- 'एबी डिवीलियर्स की तरह हैं बेस्ट'