बीती रात अफगानिस्तान प्रीमियर लीग के तीसरे मुकाबलों में छक्कों की बरसात हुई. लेकिन काबुल ज़वानन के कप्तान राशिद खान आतिशी पारी के बावजूद अपनी टीम को दिलाने में नाकामयाब रहे. काबुल ज्वानन ने पहले 176 रन बनाए जिसके जवाब में बल्ख की टीम ने 19वें ओवर में ही मैच 8 विकेट से अपने नाम कर लिया.
कल रात बल्ख लिजेंड्स और काबुल ज़्वानन के बीच खेले गए मुकाबले में मोहम्मद नबी की कप्तानी वाली बल्ख टीम ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया. काबुल टीम की कमाल स्टार ऑल-राउंडर राशिद खान के हाथों में हैं.
उनकी टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में 176 रन बनाए. काबुल की टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मुश्किल हालात में थी. उन्होंने 12वें ओवर में ही 76 के स्कोर पर अपने टॉप 5 बल्लेबाज़ों को गंवा दिया.
लेकिन इसके बाद क्रीज़ पर आए कप्तान राशिद ने ऐसी आतिशी पारी खेली कि बल्ख के गेंदबाज़ों के पास फिर उनका कोई तोड़ नहीं बचा. राशिद ने महज़ 27 गेंदों पर 5 छक्कों और 3 चौकों की मदद से आतिशी 56 रन बनाए.
रवि बोपारा के 19वें ओवर में तो उन्होंने ऐसी पारी खेली कि विरोधी टीम सख्ते में आई गई. राशिद ने इस ओवर में 4 छक्के और एक चौका लगाया.
इस दौरान उन्होंने छठे विकेट के लिए इवान्स के साथ मिलकर 96 रनों की अहम साझेदारी की और 20 ओवरों में टीम के स्कोर को 176 रनों तक पहुंचाया.
देखें वीडियो:
लेकिन सिर्फ बल्लेबाज़ी से काबुल टीम की मुश्किलें कम नहीं होने वाली थी. 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बल्ख की टीम को काबुल के कप्तान राशिद ने 29 के स्कोर पर झटका दिया. उन्होंने कोलिन मुनरो को महज़ 7 रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया. लेकिन इसके बाद रियान टेन डशकाटे और उस्मान घनी ने शानदार साझेदारी कर काबुल की टीम की परेशानी बढ़ा दी.
दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी की. इसके बाद घनी 40 रन बनाकर मुस्लिम मूसा का शिकार बने. लेकिन इसके बाद भी बल्ख की टीम के लिए डशकाटे और रवि बोपारा ने खूंटा गाढ़े रखा और टीम को आसानी से 19वें ओवर में जीत दिला दी.
डशकाटे ने 46 गेंदों पर 78 रनों की नाबाद पारी खेली. जिसमें उन्होंने 4 छक्के और 7 चौके लगाए. वहीं बोपारा ने 21 गेंदों पर 38 रन बनाए.
इस जीत के साथ बल्ख की टीम ने पहले मैच में ही जीत का खाता खोल लिया है. वहीं काबुल की टीम ने दो में से एक मुकाबला जीता और एक हारा है.