क्राइस्टचर्च: क्रिकेट के मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच हमेशा ही हाई वोल्टेज रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले के बाद एक बार फिर दोनों टीमें अंडर-19 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में एक दूसरे से भिड़ेगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 30 जनवरी को खेला जाएगा.


तीन बार की चैम्पियन भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सभी चारों मैच जीते हैं. इसमें बांग्लादेश के खिलाफ क्वार्टर फाइनल भी शामिल है जबकि दो बार की विजेता पाकिस्तान का सफर उतार चढाव भरा रहा है. उसे पहले ही मैच में अफगानिस्तान ने हराया लेकिन उसके बाद पाकिस्तान ने लगातार तीन मैच जीते.


पिछले दो मैच में पाकिस्तान हालांकि श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका पर करीबी मुकाबलों में तीन तीन विकेट से जीत मिली. बायें हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने निराश किया.


मध्यक्रम में अली जरियाब आसिफ ने दो बार टीम को मुसीबत से निकाला. उसने श्रीलंका के खिलाफ 59 और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में 74 रन बनाये. वहीं शानदार फॉर्म में चल रहे भारतीय तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी और शिवम मावी विरोधी बल्लेबाजों की कमजोरी का पूरा फायदा उठाना चाहेंगे.


भारतीय बल्लेबाजों को अफरीदी से संभलकर खेलना होगा जो चार मैचों में 11 विकेट ले चुका है. पाकिस्तान ने क्वार्टर फाइनल इसी मैदान पर खेला था.


टीमें :


भारत: पृथ्वी शॉ (कप्तान), शुभमान गिल, आर्यन जुयाल, अभिषेक शर्मा, अर्शदीप सिंह, हार्विक देसाई, मनजोत कालरा, कमलेश नागरकोटी, पंकज यादव, रियान पराग, ईशान पोरेल, हिमांशु राणा, अनुकूल राय, शिवम मावी, शिवा सिंह.


पाकिस्तान: हसन खान (कप्तान), रोहेल नजीर, मोहम्मद अली खान, अली जरियाब, अम्माद आलम, अर्शद इकबाल, इमरान शाह, मोहम्मद ताहा, मोहम्मद मोहसिन खान, मोहम्मद मूसा, मोहम्मद जैद, मुनीर रियाज, साद खान, शाहीन अफरीदी, सुलेमान शफकत.