जोफ्रा आर्चर क्वारंटीन के दौरान ऑनलाइन नस्लभेद हिंसा का शिकार हुआ

एबीपी न्यूज़ Updated at: 22 Jul 2020 03:35 PM (IST)

बायो सिक्योर प्रोटोकॉल को तोड़ने की वजह से आर्चर पिछले कुछ दिनों से क्वारंटीन थे. हालांकि आर्चर अब दोबारा से टीम के साथ जुड़ गए हैं.

NEXT PREV

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर बायो सिक्योर प्रोटोकॉल तोड़ने से बाद से निशाने पर हैं. आर्चर को प्रोटोकॉल तोड़ने की वजह से दूसरे टेस्ट में जगह नहीं दी गई थी. इसके अलावा आर्चर को क्वारंटीन भी कर दिया गया था. आर्चर ने कहा है कि जब वह क्वारंटीन में थे तब उन्हें ऑनलाइन नस्ली टिप्पणियों का सामना करना पड़ा.


वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच के बाद आर्चर साउथैम्पटन से सीधे अपने घर चले गए थे जो बायो सिक्योर प्रोटोकॉल का उल्लंघन था. आर्चर ने कहा, 


बीते कुछ दिनों में, मैंने कई सोशल मीडिया प्रोफाइल को अनफॉलो और म्यूट कर दिया है, ताकि मैं इनसे बच सकूं. मैं दोबारा इनके पास नहीं जा रहा. मैं उन्हें गैरजरूरी आवाजें समझता हूं. दो विकेट लो और एक बार फिर यह लोग वापस आपके पास आ जाएंगे. हम बहुत ही अस्थिर दुनिया में रह रहे हैं.-


उन्होंने कहा, 


इंस्टाग्राम पर बीते कुछ दिनों में जो मुझे गालियां मिली वो नस्ली थीं. मैंने फैसला किया कि अब बहुत हो गया. जब से क्रिस्टल पैलेस के फुटबालर विलफ्राइड जाहा को 12 साल के लड़के ने ऑनलाइन नस्लीय टिप्पणी की तब से मैंने एक लाइन खींच ली है कि मैं इस तरह की चीजें बर्दाश्त नहीं करूंगा. इसलिए मैंने अपनी शिकायत ईसीबी से कर दी है और वह इसमें सही प्रक्रिया अपनाएगी.-
कोविड-19 के दूसरे निगेटिव टेस्ट के बाद आर्चर तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड टीम से जुड़ने को तैयार हैं.


इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. पहले मैच में वेस्टइंडीज ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी. वहीं मेजबान इंग्लैंड दूसरे टेस्ट में 113 रन से जीत दर्ज करके सीरीज में बराबरी करने में कामयाब रहा. सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर 24 जुलाई से खेला जाएगा.


हितों के टकराव मामले में दोषी पाए गए BCCI के कर्मचारी मयंक पारिख, जानें क्या है पूरा मामला
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.