इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर बायो सिक्योर प्रोटोकॉल तोड़ने से बाद से निशाने पर हैं. आर्चर को प्रोटोकॉल तोड़ने की वजह से दूसरे टेस्ट में जगह नहीं दी गई थी. इसके अलावा आर्चर को क्वारंटीन भी कर दिया गया था. आर्चर ने कहा है कि जब वह क्वारंटीन में थे तब उन्हें ऑनलाइन नस्ली टिप्पणियों का सामना करना पड़ा.
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच के बाद आर्चर साउथैम्पटन से सीधे अपने घर चले गए थे जो बायो सिक्योर प्रोटोकॉल का उल्लंघन था. आर्चर ने कहा,
उन्होंने कहा,
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. पहले मैच में वेस्टइंडीज ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी. वहीं मेजबान इंग्लैंड दूसरे टेस्ट में 113 रन से जीत दर्ज करके सीरीज में बराबरी करने में कामयाब रहा. सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर 24 जुलाई से खेला जाएगा.
हितों के टकराव मामले में दोषी पाए गए BCCI के कर्मचारी मयंक पारिख, जानें क्या है पूरा मामला