Virat Kohli Anushka Sharma Moving to London: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने साल 2017 में बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से शादी रचाई थी. इस रिश्ते से उनके 2 बच्चे भी हैं, जिनके नाम वामिका कोहली (Vamika Kohli) और अकाय कोहली (Akaay Kohli) है. पिछले दिनों यह कपल लंदन शिफ्ट होने की खबरों के कारण चर्चा में बना हुआ है. उन्हें अब तक कई बार लंदन में तस्वीरें खिंचाते हुए भी देखा जा चुका है.


अनुष्का शर्मा ने पिछले साल कहा था कि - मुझे एक्टिंग करना पसंद है, लेकिन मैं अब उतनी फिल्में नहीं करना चाहती जितनी पहले कर रही थी. मैं साल में केवल एक फिल्म करना चाहती हूं और मैं एक्टिंग करने का आनंद लेना चाहती हूं क्योंकि यही मुझे पसंद है. मैं अपने जीवन में बैलेंस लाकर परिवार को ज्यादा समय देना चाहती हूं.


विराट कोहली ने लंदन जाने को लेकर कहा था कि - हम 2 महीने छुट्टियां मनाने और आम लोगों जैसा महसूस करने के लिए वहां गए थे और वह काफी बढ़िया अनुभव रहा. ये भगवान की ही कृपा है कि मुझे अपने परिवार के साथ समय बिताने का सौभाग्य मिला. वहां जाकर कम लोग हमें पहचानते हैं और आम लोगों की तरह बाहर घूमने पर बहुत अच्छा लगा.


बेटे की डिलीवरी लंदन में हुई


विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के लंदन शिफ्ट होने की खबरों को इसलिए भी तूल मिला है क्योंकि उनके बेटे, अकाय की डिलीवरी लंदन में ही हुई थी. बताया जा रहा है कि विराट और अनुष्का पहले ही लंदन में प्रॉपर्टी खरीद चुके हैं, इसलिए जब अकाय का जन्म हुआ तब खबरें सामने आई थीं उसे ब्रिटेन की नागरिकता मिल सकती है. मगर लंदन में पैदा होने, मां-बाप की वहां जमीन होने के बावजूद अकाय ब्रिटेन की नागरिकता मिलने के योग्य नहीं था.


क्या कहता है ब्रिटेन का नागरिकता कानून?


अकाय कोहली को ब्रिटेन की नागरिकता तभी मिल सकती थी जब उसके माता-पिता में से कोई एक आधिकारिक रूप से वहां का नागरिक होता या फिर लंबे समय से वहां रह रहा होता. मगर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अब भी भारतीय नागरिक ही हैं और यहीं पर निवास कर रहे हैं. इसके अलावा आपको बता दें कि यूनाइटेड किंगडम के अंदर दोहरी नागरिकता का भी कानून है. इसलिए विराट और अनुष्का यदि लंदन शिफ्ट होना भी चाह रहे हैं, तो जरूरी नहीं कि उन्हें इसके लिए भारत की नागरिकता छोड़नी पड़े.


यह भी पढ़ें:


WIMBLEDON FINAL 2024: 2500 महिलाओं के साथ अफेयर! नहीं देखा होगा ऐसा प्लेबॉय; कर चुका है 5 शादियां