(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
क्या आप इमरान खान के संपर्क में हैं? PCB चीफ ने एक लाइन में दिया हैरान करने वाला जवाब
एक सवाल के जवाब में रमीज राजा ने कहा, "इमरान भाई ने मुझसे संपर्क तोड़ दिया. मैंने लंबे समय से उनसे बात नहीं की है." बता दें कि रमीज राजा को इमरान खान का अच्छा दोस्त माना जाता है.
Ramiz Raja On Imran Khan: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष रमीज राजा ने कहा कि वह इमरान खान के प्रधानमंत्री कार्यालय से हटने के बाद से उनके संपर्क में नहीं हैं. पीसीबी बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की 69वीं बैठक के बाद आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रमीज राजा ने खुलासा किया कि पद से हटाए जाने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री ने उनसे नाता तोड़ लिया है.
एक सवाल के जवाब में रमीज राजा ने कहा, "इमरान भाई ने मुझसे संपर्क तोड़ दिया. मैंने लंबे समय से उनसे बात नहीं की है." बता दें कि रमीज राजा को इमरान खान का अच्छा दोस्त माना जाता है. जब पाकिस्तान ने इमरान खान की कप्तानी में 1992 विश्व कप जीता तो रमीज राजा उस टीम का हिस्सा थे. रमीज को पिछले साल एहसान मनी का कार्यकाल समाप्त होने के बाद पीसीबी अध्यक्ष के रूप में लाया गया था.
अप्रैल में इमरान खान के सत्ता से बाहर होने के बाद खबरें आ रही हैं कि नई सरकार पीसीबी में नया नेतृत्व लाने पर विचार कर रही है. कुछ दिन पहले पूर्व चेयरमैन खालिद महमूद ने भी पीएम शहबाज शरीफ से मुलाकात की थी. हालांकि, राजा ने पद पर बने रहने के प्रयास में, वर्तमान पीसीबी के संरक्षक के प्रति सम्मान दिखाया और उनके साथ तालमेल बनाने पर जोर दिया.
द न्यूज ने राजा के हवाले से कहा, हम अटकलों के इर्द-गिर्द नहीं जी सकते. मेरा मानना है कि राजनीतिक मतभेदों के अलावा निरंतरता की जरूरत है. देखिए, हमारे प्रधानमंत्री हमारे संरक्षक हैं, हमने उनसे समय मांगा है और अगर वह हमसे मिलते हैं, तो हम उन्हें अपने काम के बारे में बताएंगे. मुझे लगता है कि यहां अहंकार की कोई आवश्यकता नहीं है, अंत में, हम सभी क्रिकेट का उत्थान चाहते हैं." राजा ने पीएम शहबाज शरीफ का जिक्र करते हुए कहा, गेंद उनके पाले में है.
ये भी पढ़ें...
Ranji Trophy 2022 Final: रजत पाटीदार ने भी जड़ा शतक, मध्य प्रदेश ने मुंबई पर कसा शिकंजा
Rishabh Pant ने भारतीय खिलाड़ियों के साथ मनाया खुद के आउट होने का जश्न, वायरल हुआ वीडियो