सचिन तेंदुलकर ने बुधवार को अपने बेटे के फर्जी ट्विटर अकाउंट को लेकर ट्विटर पर शिकायत की और उसे जल्द से जल्द हटाने को कहा. अर्जुन तेंदुलकर का फेक अकाउंट काफी दिनों से ट्विटर पर है. इसपर सचिन ने सफाई देते हुए कहा कि न तो मेरा बेटा ट्विटर पर है और न ही मेरी बेटी.

सचिन ने कहा, '' मैं ये साफ कर देना चाहता हूं कि मेरा बेटा अर्जुन और बेटी सारा दोनों ट्विटर पर नहीं है. अकाउंट @jr_tendulkar एक फेक अकाउंट है और वो लगातार दूर्भावनापूर्ण ट्वीट कर रहा है जिसमें कई बड़े हस्तियों को भी टैग किया जा रहा है.






बता दें कि जैसे ही सचिन ने ट्विटर पर ये शिकायत की उसके कुछ देर के भीतर ही ट्विटर ने अर्जुन के फेक अकाउंट को सस्पेंड कर दिया. बता दें कि इस अकाउंट से महाराष्ट्र चुनाव के दौरान #IamwithDevendra हैशटैग का इस्तेमाल किया गया था.