Arjun Tendulkar Ranji Trophy: अर्जुन तेंदुलकर आईपीएल में अभी तक कुछ खास नहीं कर सके हैं. हालांकि उन्हें मौके भी कम मिले हैं. अर्जुन ने आईपीएल में सिर्फ 5 मैच खेले हैं. अर्जुन आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अच्छी रकम कमा सकते हैं. इसका सबसे बड़ा कारण उनका हालिया परफॉर्मेंस हैं. अर्जुन ने एक रणजी मैच में खतरनाक गेंदबाजी की है. उन्होंने पांच विकेट झटके हैं. इसको लेकर उनकी चर्चा भी हो रही है.
दरअसल रणजी ट्रॉफी प्लेट में गोवा और अरुणाचल प्रदेश के बीच मैच खेला जा रहा है. अरुणाचल ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक महज 84 रन बनाए. इस दौरान गोवा के गेंदबाज अर्जुन बल्लेबाजों पर भारी पड़ गए. उन्होंने 9 ओवरों में 25 रन देकर 5 विकेट झटके. इसके साथ ही 3 मेडन ओवर भी निकाले. अर्जुन ने ओपनर खिलाड़ी नबम हचांग को जीरो पर आउट कर दिया. जय भावसर को भी जीरो पर आउट किया.
अभी तक ज्यादा मैचों में खेलने का नहीं मिला मौका -
अर्जुन आईपीएल में अभी तक मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे हैं. मुंबई ने उन्हें 2020 में 20 लाख रुपए में खरीदा था. इसके 2022 में उनकी सैलरी बढ़ाकर 30 लाख रुपए कर दी गई. लेकिन उन्हें ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला. अर्जुन ने पांच आईपीएल मैचों में तीन विकेट लिए हैं. लेकिन वे फॉर्म में हैं. लिहाजा मेगा ऑक्शन में अच्छी कमाई कर सकते हैं. मुंबई भी फिर से अर्जुन पर दांव लगा सकती है.
अब तक ऐसा रहा है अर्जुन का करियर -
अगर अर्जुन के घरेलू क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 16 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. इस दौरान 1208 रन बनाए हैं. अर्जुन ने 32 विकेट लिए हैं. खास बात यह है कि उन्होंने बल्ले से भी कमाल दिखाया है. अर्जुन ने इस फॉर्मेट में 532 रन बनाए हैं. इस दौरान एक शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं. वे लिस्ट ए के 15 मैचों में 21 विकेट ले चुके हैं. वहीं टी20 में 26 विकेट झटके हैं.
यह भी पढ़ें : Gujarat Titans: गुजरात टाइटंस का IPL 2025 से पहले बड़ा फैसला, पार्थिव पटेल को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी