IPL 2025 से पहले अर्जुन तेंदुलकर ने तूफानी प्रदर्शन से मचाया धमाल, इस बड़े टूर्नामेंट में हासिल किया खास मुकाम
Arjun Tendulkar: पिछले दिनों आईपीएल ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने अर्जुन तेंदुलकर को खरीदा था. अब तक अर्जुन तेंदुलकर 41 व्हाइट बॉल फॉर्मेट में 51 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.
Arjun Tendulkar In VHT 2024-25: पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान बड़ा मुकाम हासिल किया है. दरअसल अर्जुन तेंदुलकर ने व्हाइट बॉल फॉर्मेट में 50 विकेट पूरे कर लिए हैं. विजय हजारे ट्रॉफी के पहले मुकाबले में गोवा के लिए खेलते हुए अर्जुन तेंदुलकर विकेट लेने में नाकाम रहे, लेकिन ओडिशा के खिलाफ दूसरे मुकाबले में यह आंकड़ा छू लिया. ओडिशा के खिलाफ अर्जुन तेंदुलकर को 3 कामयाबी मिली. अर्जुन तेंदुलकर ने अपने टी20 करियर का आगाज मुंबई के साथ किया था, लेकिन बाद में गोवा का रूख कर लिया.
अब तक कैसा रहा है अर्जुन तेंदुलकर का प्रदर्शन?
पिछले दिनों आईपीएल ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने अर्जुन तेंदुलकर को खरीदा था. अब तक अर्जुन तेंदुलकर 41 व्हाइट बॉल मैचों में 51 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इसके अलावा लिस्ट ए मैचों में 24 विकेट और टी20 करियर में 27 बल्लेबाजों को आउट कर चुके हैं. बताते चलें कि आईपीएल में अर्जुन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. हालांकि, आईपीएल में अर्जुन तेंदुलकर का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. अब तक आईपीएल के 5 मैचों में अर्जुन तेंदुलकर ने 38 की एवरेज और 9.36 की इकॉनमी से 3 विकेट लिए हैं.
ऐसा रहा है अर्जुन तेंदुलकर का करियर
गौरतलब है कि अर्जुन तेंदुलकर ने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू तकरीबन 2 साल पहले दिसंबर 2022 में किया था. राजस्थान के खिलाफ उस मुकाबले में अर्जुन तेंदुलकर ने पहली पारी में 207 गेंदों पर 120 रनों का स्कोर बनाया था. वहीं, भारत के लिए अंडर-19 खिलाड़ी के तौर पर डेब्यू 2018 में किया था. इसके अलावा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पहली बार मुंबई के लिए 15 जनवरी 2021 को खेले. आईपीएल 2023 सीजन में अर्जुन तेंदुलकर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 16 अप्रैल 2023 को डेब्यू किया था. इसके बाद वह आईपीएल 2024 सीजन में मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे.
ये भी पढ़ें-
147 साल में पहली बार... मेलबर्न टेस्ट जीतकर भारत रचेगा नया इतिहास; 1985 में चूक गई थी टीम इंडिया