Arjun Tendulkar: इस इंग्लिश क्रिकेटर के साथ लंदन घूम रहे हैं अर्जुन तेंदुलकर, लंच करते हुए फोटो शेयर किया
Danielle Wyatt England: भारतीय टीम के अलावा सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी इन दिनों इंग्लैंड में हैं. वह कुछ दिनों पहले ही इंग्लैंड पहुंचे. अब उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
Danielle Wyatt with Arjun Tendulkar: 1 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है. 5 मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट 1 जुलाई से शुरू होगा. यह पिछले साल हुई सीरीज का आखिरी टेस्ट है जिसे कोरोना के कारण स्थगित कर दिया गया था. भारतीय टीम के अलावा दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) भी इन दिनों इंग्लैंड में हैं.
सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल
वह कुछ दिनों पहले ही इंग्लैंड पहुंचे हैं. अब उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में वह लंच करते नजर आ रहे हैं. इंग्लिश टीम की महिला क्रिकेटर डैनिएल वैट (Danielle Wyatt) ने अपने इंस्टाग्राम से अर्जुन की यह तस्वीर शेयर की है. तस्वीर देखकर कहा जा सकता है कि दोनों इंग्लैंड में लंच करने गए हैं. अर्जुन और डैनियल ने लंदन स्थित सोहो रेस्तरां में लंच किया.
दोनों के बीच अच्छी दोस्ती
गौरतलब है कि तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) और इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर डैनिएल वैट (Danielle Wyatt) के बीच अच्छी दोस्ती है. दोनों अक्सर इंग्लैंड में मुलाकात करते रहते हैं, वह इसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. अर्जुन तेंदुलकर हाल ही में आईपीएल 2022 में नजर आए थे. मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने अर्जुन तेंदुलकर को 30 लाख रुपये में खरीदा था. आईपीएल के 15वें सीजन में उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था.
डैनिएल वैट का प्रदर्शन
वहीं डैनिएल वैट (danielle wyatt) ने इंग्लैंड के लिए 93 वनडे मुकाबलों में 21.89 और 84.12 के स्ट्राइक रेट से 1489 रन बनाए हैं. वहीं उन्होंने 124 टी20 मुकाबलों में 21.36 की औसत और 124.19 के स्ट्राइक रेट से 1966 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने वनडे में 27 और टी20 में 46 विकेट भी अपने नाम किए हैं.
ये भी पढ़ें...