महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को नागपुर में होने वाले आगामी बापुना कप के लिए 15 सदस्यीय मुंबई की टीम में शामिल किया गया है. विदर्भ क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित होने वाले इस प्री-सीजन टूर्नामेंट में सूर्यकुमार यादव मुंबई की कप्तानी करेंगे.

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ हुई सीरीज में भारतीय अंडर-19 टीम का हिस्सा थे.

बापुना कप एक प्री सीज़न टूर्नामेंट है जिसे विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन आयोजित करती है. इस साल ये टूर्नामेंट 50 ओवर के फॉर्मेट में खेला जाएगा. जिसका आगाज़ अगले महीने की 5 तारीख से होगा.

इस टूर्नामेंट के लिए मुंबई टीम में चुने जाने वाले दिग्गज सचिन के बेटे इससे पहले टी20 मुंबई लीग के लिए भी खेले हैं, जिसमें उन्हें 5 लाख रुपये की कीमत पर खरीदा गया था.

अर्जुन तेंदुलकर इससे पहले कई मौकों पर सीनियर भारतीय टीम के साथ भी नेट्स सेशन में जुड़ चुके हैं. उन्होंने कई बार भारतीय टीम के बल्लेबाज़ों को गेंदबाज़ी की प्रेक्टिस की है.

टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), आदित्य तारे, जय बिस्ता, सरफराज खान, शुभम रंजन, रौनक शर्मा, एकनाथ केरकर, सूफियान शेख, आकाश पारकर, शम्स मुलानी, आदित्य धूमल, शशांक अर्टडे, आकिब कुरैशी, क्रुतिक हनगावदी, अर्जुन तेंदुलकर