बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज और महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे को पहली बार मुंबई की सीनियर टीम में जगह मिली है. अर्जुन तेंदुलकर का नाम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए चुने गए मुंबई के 22 खिलाड़ियों में शामिल है. इससे पहले अर्जुन तेंदुलकर मुंबई की जूनियर टीम के लिए खेल चुके हैं.


मुंबई टीम के मुख्य चयनकर्ता सलिल अंकोला ने इसकी पुष्टि की. अर्जुन के अलावा तेज गेंदबाज कृतिक एच को भी टीम में रखा गया है. एमसीए के एक अधिकारी ने कहा, ''इससे पहले बीसीसीआई ने 20 सदस्यीय टीम चुनने को कहा था लेकिन बाद में कहा कि 22 सदस्य चुने जा सकते हैं.''


अर्जुन तेंदुलकर मुंबई के लिए विभिन्न आयु वर्ग के कई टूर्नामेंट में हिस्सा ले चुके हैं. वह भारतीय टीम को नेट पर गेंदबाजी करते रहे हैं और श्रीलंका का दौरा करने वाली भारत की अंडर 19 टीम में भी रहे.


आईपीएल से पहले अहम है यह टूर्नामेंट


मुंबई के कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं और 10 जनवरी से शुरू हो रहे टूर्नामेंट में मुंबई को सारे मैच घरेलू मैदान पर ही खेलने हैं. सूर्यकुमार यादव की नज़रें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन कर इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया में पहली बार जगह बनाने पर होंगी.


इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का आयोजन अप्रैल-मई में होना है. कोरोना वायरस के बाद इंडिया में पहली बार इंडिया में किसी टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है. चूंकि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी को टी20 फॉर्मेट में ही खेला जाएगा इसलिए आईपीएल से पहले काफी अहम माना जा रहा है.


IND Vs AUS: मेलबर्न में हुई तेज बारिश, टीम इंडिया का प्रैक्टिस सेशन रद्द किया गया