जूनियर लेवल क्रिकेट में अभी तक अपने खेल का दमदार प्रदर्शन नहीं दिखा पाने के कारण अर्जुन तेंदुलकर उस तरह का नाम नहीं कमा पाए हैं जैसी उम्मीद थी. लेकिन बीच-बीच में अर्जुन अच्छा प्रदर्शन कर जाते हैं और सुर्खियां बटौर लेते हैं.


अब एक बार फिर से अंडर-19 केसी महिन्द्रा शील्ड मैच में अर्जुन ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए छह विकेट चटकाकर अपनी टीम को जीत दिला दी.


इस मुकाबले में विजय मांजरेकर इलेवन ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 233 रन बनाए. जिसके जवाब में विजय मर्चेंट की टीम ने अपनी पहली पारी में 335 रन बना दिए. उनके लिए प्रगनेश कनपिलेवर ने शानदार 155 रनों की पारी खेली.


पहली पारी के आधार पर अर्जुन तेंदुलकर वाली विजय मर्चेंट ने 102 रनों की अहम बढ़त हासिल कर ली.


अब दूसरी पारी में अर्जुन कहर शुरु हुआ. उन्होंने घातक गेंदबाज़ी करते हुए महज़ 70 रन देकर छह विकेट चटका दिए. उनकी गेंदबाज़ी के आगे विजय मांजरेकर टीम दूसरी पारी में 216 रनों पर ढेर हो गई.


अब विजय मर्चेंट को जीत के लिए महज़ 114 रनों की दरकार थी जिसे उनकी टीम ने आसानी से छह विकेट बाकी रहते हासिल कर लिया.


वीनो मांकड़ ट्रॉफी में भी दिखाया था कमाल:
अर्जुने ने हाल ही में वीनो मांकड़ ट्रॉफी में भी अपनी गेंदबाज़ी का जलवा दिखाया था. उन्होंने गुजरात के खिलाफ कुल 30 रन खर्च किए और एक मेडन ओवर के साथ 5 विकेट अपने नाम किए थे. जिसकी मदद से उनकी टीम मुंबई ने गुजरात को 9 विकेट से मात दी थी.