मुंबई छोड़कर गोवा के लिए खेलेंगे पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन, सामने आई बड़ी जानकारी
पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर 2022-23 के घरेलू सत्र में मुंबई के लिए नहीं खेलेंगे. दरअसल, घरेलू सत्र 2022-23 में अर्जुन गोवा के लिए खेलेंगे.
![मुंबई छोड़कर गोवा के लिए खेलेंगे पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन, सामने आई बड़ी जानकारी Arjun Tendulkar, son of former cricketer Sachin Tendulkar, will leave Mumbai to play for Goa in the 2022-23 domestic season मुंबई छोड़कर गोवा के लिए खेलेंगे पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन, सामने आई बड़ी जानकारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/02/05/6230364c615eedb2b95d9d44391c2922_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sachin Tendulkar Goa Ranji Team: भारतीय घरेलू क्रिकेट से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है. दरअसल, पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर 2022-23 के घरेलू सत्र में मुंबई छोड़कर गोवा के लिए खेलेंगे. मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि अर्जुन तेंदुलकर गोवा के ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा ले रहे हैं और गोवा के लिए डेब्यू करने को तैयार हैं. अर्जुन मुंबई के लिए टी20 फॉर्मेट में खेल चुके हैं. वहीं, अब गोवा क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सूरज लोटिलकर ने इस पर बड़ा बयान दिया है.
'अर्जुन के लिए मैदान पर अधिक से अधिक समय रहना अहम'
गोवा क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सूरज लोटिलकर ने कहा कि करियर के इस मोड़ पर अर्जुन के लिए मैदान पर अधिक से अधिक समय रहना अहम है. हमारा मानना है कि इस बदलाव से अर्जुन के अधिक प्रतिस्पर्धी मैचों में खेलने की संभावना में सुधार होगा. वह अपने क्रिकेट करियर के एक नए चरण की शुरूआत करे रहे हैं. उन्होंने कहा कि गोवा टीम को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की जरूरत है. हमें बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की जरूरत है और अर्जुन ने दिलचस्पी दिखाई है. हम आम तौर पर पेशेवरों की भर्ती करते हैं और अगर वह हमारी टीम की आवश्यकताओं के अनुरूप हैं तो उन्हें चुना जाएगा. यह हमारे चयनकर्ताओं पर निर्भर है.
पिछले सीजन में लीग चरण में मुंबई रणजी ट्रॉफी टीम का हिस्सा थे अर्जुन
गौरतलब है कि 22 वर्षीय अर्जुन पिछले सीजन में लीग चरण में मुंबई रणजी ट्रॉफी टीम का हिस्सा थे, लेकिन नॉकआउट के लिए जगह नहीं बना सके. मुंबई में उपलब्ध प्रतिभा की गुणवत्ता को देखते हुए यह युवा खिलाड़ी किसी भी स्तर पर प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना सके. वहीं, भारत के पूर्व तेज गेंदबाज और मुंबई के मुख्य चयनकर्ता सलिल अंकोला ने उम्मीद जताई कि इस कदम से अर्जुन के करियर को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि हमने उन्हें पिछले साल रणजी ट्रॉफी के लिए चुना था, लेकिन वह इलेवन में जगह नहीं बना सके वह एक बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और उन्हें केवल कुछ मैच का समय चाहिए ताकि वह अपनी क्षमताओं को साबित कर सके। मुझे उम्मीद है कि यह स्विच उन्हें बेहतर बनाएगा. बताते चलें कि घरेलू सत्र इस साल 8 सितंबर से शुरू हो रहा है.
ये भी पढ़ें-
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों ने पेश की मिसाल, आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका को दी अपनी पुरस्कार राशि
उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर बने Rishabh Pant, सीएम धामी बोले- नई पीढ़ी को करेंगे प्रेरित
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)