महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर इस वक्त क्रिकेट के नए गुर सीखने में वयस्त हैं. हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में अंडर 19 क्रिकेटरों का नेशनल कैंप लगा है और अर्जुन यहां जमकर पसीना बहा रहे हैं. नेशनल क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित इस कैंप में भारत के 25 बेहतरीन अंडर 19 क्रिकेटर भाग ले रहे हैं.


ऑलराउंड खेल पर ध्यान
अर्जुन बेन स्टोक्स और मिचेल स्टार्क को अपना आदर्श मानते हैं. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन टीम में एक ऑलराउंडर की भूमिका निभाना चाहते हैं और यहां वो इसके लिए काफी प्रैक्टिस कर रहे हैं. खबरों के मुताबकि अर्जुन सुबह 6 बजे मैदान पर पहुंच जाते हैं और शाम तक वहां जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं.


एक महीने का कैंप
भारत के 25 बेहतरीन अंडर 19 खिलाड़ियों का यह कैंप पूरे एक महीने चलेगा. 18 अप्रैल को इस कैंप की शुरुआत हुई और 20 मई तक इसके चलने की खबर है. हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के प्रवक्ता संजय शर्मा ने भी पुष्टि की. संजय शर्मा ने कहा, 'अर्जुन तेंदुलकर धर्मशाला स्टेडियम में ही ट्रेनिंग कर रहे हैं. उनकी ट्रेनिंग बेहद कड़ी होती है. अर्जुन तेंदुलकर दूसरे खिलाड़ियों की तरह ही स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में ठहरे हुए हैं.'


कड़ी सुरक्षा में अर्जुन तेंदुलकर
एनसीए (नेशनल क्रिकेट एकेडमी) के अंडर-19 कैंप में अर्जुन तेंदुलकर की सुरक्षा काफी कड़ी है. बिना कोच की अनुमति के वह कमरे से बाहर भी नहीं निकल सकते हैं. सुबह के सेशन में पहले इनडोर स्टेडियम में वार्म अप किया जाता है जिसके बाद खिलाड़ी मैदान पर प्रैक्टिस के लिए जाते हैं.


अर्जुन का खेल देखने आएंगे सचिन
सचिन तेंदुलकर इस वक्त आईपीएल में अपनी टीम मुंबई इंडियंस के साथ हैं. सचिन मुंबई के आईकॉन और मेंटर हैं ऐसे में टीम के साथ ही रहते हैं लेकिन खबरों की मानें तो सचिन 1 मई को अर्जुन की प्रैक्टिस देखने धर्माशाला आएंगे.